MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर थाने में पत्थरबाजी की घटना को लेकर पुलिस ने 46 नाम सहित 150 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. जिसमें से अब तक 37 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि 9 आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस की 10 टीमें इन फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. पथराव के मामले में पुलिस 36 लोगों को पहले ही जेल पहुंचा चुकी है. 


वहीं शुक्रवार को मुख्य आरोपी शहजाद अली की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद न्यायालय ने उसे भी जेल भेज दिया है. तीन दिन की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद शहजाद अली को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, उसके बाद विशेष न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायाधीश उपेन्द्र प्रताप सिंह ने आरोपी शहजाद अली को जेल भेजा है.


10 टीमें कर रही धरपकड़
पत्थरबाजी की घटना में शामिल फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने 10 टीमें गठित की है. इन गठित टीमों में कुछ बाईकर्स की टीम भी शामिल हैं, जो छतरपुर की तंग गलियों में घूम-घूमकर आरोपियों की खोजबीन में जुटी हुई है. वहीं साइबर सेल की मदद से आरोपियों की लोकेशन भी ट्रेस की जा रही है. पुलिस की टीम अब तक 37 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि 9 अब भी फरार हैं.


6 आरोपियों पर जिलाबदर का प्रस्ताव
पत्थरबाजी में शामिल 6 आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड के आधार पर पुलिस अधीक्षक अगम जैन और कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने जिला बदर का प्रस्ताव भेजा है. पुलिस के अनुसार नाजिम चौधरी पिता अजीज चौधरी उम्र 45 साल निवासी पठापुर रोड, जावेद मुंट पिता शेख यूनिस उम्र 26 साल निवासी रानी तलैया छतरपुर, अरमान राईन पिता भल्लू राईन उम्र 31 साल निवासी हटवारा मोहल्ला, मुरली उर्फ जुनैद उर्फ शाहिद पिता समी खान उम्र 29 साल निवासी मस्तान शाह कॉलोनी, रफत खान पिता हस्मत खान उम्र 49 साल निवासी महलों के पीछे, युसूफ राईप उर्फ जरेला पिता इस्माइल राईन उम्र 45 साल निवासी बड़ी कुजरहटी कोतवाली इलाके निवासी हैं, जिन्हें जिला बदर की कार्रवाई के लिए प्रस्तावित किया है. 


यह भी पढ़ें: कोलकाता की घटना के बाद से MP में प्रशासन सतर्क, अस्पतालों में देर रात कलेक्टर-एसपी कर रहे निरीक्षण