MP Crime News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक यात्री के द्वारा दुष्कर्म के प्रयास का विरोध करने पर आरोपी ने 24 वर्षीय महिला को चलती ट्रेन से बाहर धक्का दे दिया. बुधवार शाम को हुई इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसमें उसके सिर और उसके शरीर के कई अंगों पर चोट आई है. जबलपुर जीआरपी पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी को लेकर उनके पास एक खास लीड मिली है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेंगे.


बता दें कि फिलहाल आरोपी को हत्या के प्रयास और छेड़छाड़ का मुकदमा उस पर दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक घटना में पीड़ित महिला उत्तर प्रदेश की रहने वाली है, जो मध्य प्रदेश के छतरपुर बागेश्वर धाम मंदिर के दर्शन के लिए गई हुई थी और घटना के समय जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर खजुराहो-पन्ना रूट पर थी.


21 मंगलवार के मंदिर दर्शन का महिला ने मांग रखा थी मन्नत


पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया है कि उसने 21 मंगलवार तक मंदिर के दर्शन करने की मन्नत मांगी थी और यह उसका आखरी दर्शन था. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक वहां से दर्शन कर लौटते हुए वह खजुराहो महोबा एक्सप्रेस स्पेशल पैसेंजर ट्रेन के एक जनरल कंपार्टमेंट में चढ़ गई. बकौल महिला, खजुराहो से 5:15 को शाम को यह ट्रेन चली, तभी आखिरी वक्त पर हमला करने वाला आरोपी भी बोगी में चढ़ा.


Cororna Vaccination: कोरोना की चौथी लहर की आशंका के बीच तेज हुआ वैक्सीनेशन अभियान, जानिए किस राज्य में कितना वैक्सीनेशन बाकी ?


आरोपी ने ऐसे किया हमला


महिला द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उस कोच में अन्य कोई यात्री नहीं था और ट्रेन में चढ़े उस मनचले ने उस पर गंदे कमेंट्स किए तो महिला ने इस पूरे घटनाक्रम को अनसुना कर दिया, लेकिन जब आरोपी उसे साथ जबरदस्ती करने लगा तो महिला ने उसे थप्पड़ मार दिया. इसके बाद आरोपी ने महिला के पेट लात-घूसे मारने शुरू कर दिये. खुद को बचाने के लिए महिला कोच के दरवाजों पर लगे हैंडल को पकड़कर लटक गई, इसके बाद आरोपी तब तक महिला के हथेली पर वार करता रहा जब तक उससे दरवाजे का हैंडल छूट नहीं गया और इसके बाद वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गई. बाद में रेलवे के एक कर्मचारी ने घायल महिला को बेहोश पड़े देखा और पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.


MP News: हाई कोर्ट के आदेश के अधीन होगी आरक्षक भर्ती प्रक्रिया, इन लोगों ने दी है अदालत में चुनौती