Chhath Puja 2022: भोपाल में छठवर्तियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर की पूजा-अर्चना, घाटों पर बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालु
Chhath Puja Surya Arghya: मध्य प्रदेश के भोपाल में रविवार को छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा-अर्चना की. शीतल दास की बगिया घाट का एक वीडियो सामने आया है.
![Chhath Puja 2022: भोपाल में छठवर्तियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर की पूजा-अर्चना, घाटों पर बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालु Chhath Puja 2022 Devotees offer prayers to setting sun on occasion of Chhath Puja in Bhopal MP Chhath Puja 2022: भोपाल में छठवर्तियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर की पूजा-अर्चना, घाटों पर बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालु](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/30/2025d00ea7cb8b343bf6fcef51f411091667131666371340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhath Puja 2022: आस्था का महापर्व छठ पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है, वैसे तो यह पर्व विशेषकर पूर्वांचल और बिहार में मनाया जाता है लेकिन देश के बाकी हिस्सों में भी इसे लोग बढ़-चढ़कर मनाते हैं. मध्य प्रदेश में भी धूमधाम से छठ पर्व मनाया जा रहा है. रविवार को पहले अर्घ्य पर भोपाल समेत मध्य प्रदेश के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली. छठवर्तियों ने छठ पूजा के अवसर पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा-अर्चना की.
भोपाल के शीतल दास की बगिया घाट की एक वीडियो सामने आई है इसमें देखा जा सकता है कि घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे हैं. वहीं सोमवार सुबह उगते सूर्य की उपासना की जाएगी, इस दौरान उगते सूर्य को श्रद्धालु अर्घ्य देंगे.
मध्य प्रदेश के दूसरे घाटों पर भी पहले अर्घ्य पर रविवार को श्रद्धालुओं की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली है. छठ पूजा के दौरान पहले अर्घ्य के लिए श्रद्धालु दोपहर में ही पूजन सामग्री, फल वगैरह लेकर छठपूजा घाटों की ओर निकल पड़ते हैं ताकि घाटों पर पूजन सामग्री को सही जगह पर सजाकर रखा जा सके और पूजा की तैयारी की जा सके.
इसी प्रकार दूसरे अर्घ्य पर भी अहले सुबह छठ पूजा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुट जाती है. सोमवार यानी कल सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसके लिए श्रद्धालु आधी रात से ही घाट की ओर निकल पड़ते हैं और उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठपूजा का यह महापर्व संपन्न होता है. इसके लिए सभी छठपूजा घाटों पर सुंदर लाइटिंग की व्यवस्था की गई है साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से भी व्यवस्थाएं की गई हैं. पूजा के बाद श्रद्धालुओं के कपड़े बदलने वगैरह के भी इंतजाम किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें:
MP News: 67 साल का होने वाला है मध्य प्रदेश, सभी 52 जिलों में हो रही आयोजन की ये खास तैयारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)