Chhath Puja 2023 In Indore: बिहार और उत्तर प्रदेश के साथ ही इंदौर में भी छठ महापर्व का उल्लास देखने को मिला. इंदौर में बीते कुछ वर्षों से भव्य आयोजन हो रहे है. छठ पर्व की शुरुआत नहाय-खाय के साथ शुरू हुई. इसके अगले दिन यानी 18 नवम्बर को खरना पूजा का आयोजन हुआ. इस पूजा में खरना का बहुत महत्व होता है. खरना में दिन भर व्रत के बाद व्रती रात को पूजा के बाद गुड़ से बनी खीर खाकर उसके बाद से 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू करते हैं. इसके बाद आज शाम को इंदौर के अलग अलग स्थानों पर अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य दिया गया.
हर्षोल्लास से मनाया जा रहा छठ का त्योहार
देशभर सहित इंदौर में छठ का त्योहार बड़ी ही उमंग और हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. नहाय-खाय के साथ शुरू हुए इस पर्व के दूसरे दिन महाप्रसाद खरना बनता है. खरना के दिन और इसके प्रसाद का काफी महत्व है. भोजपुरी समाज के अध्यक्ष बटेश्वरनाथ सिंह ने बताया की नहाय खाय के साथ शुरू हुए छठ महोत्सव के दूसरे दिन खरना की परंपरा निभाई जाती है. वहीं पश्चिमी क्षेत्र में छठ पूजा के लिए घाट वेंकटेश नगर एक्सटेंशन में भी बनाया गया है. यहां बड़ी संख्या में समाजजन एकजुट होकर छठ पर्व मन रहे हैं. इंदौर में भी आज शाम मेघदूत नगर में सूरज को अर्घ्य दिया गया. वही इस वर्ष विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया गया है जहां हजारों की संख्या में समाज के लोग प्रसादी ग्रहण करेंगे.
खरगोन में भी मनाया पर्व
खरगोन जिले के सनावद में छठ पर्व के तीसरे दिवस महिलाओं ने अस्त होते सूर्य की पूजा कर अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मांगा. रविवार शाम को अस्त होते सूर्य की आराधना करने के लिए महिला-पुरुष नर्मदा किनारे नाव घाटखेडी स्थित तट पहुंचे. सभी ने सामूहिक रूप से एकत्रित होकर सूर्यदेव को अर्घ्य देकर पूजा की. पुरुष सिर पर रखी टोकरी में फल, मुली, गन्ना एवं ठेकुआ इत्यादि रखकर चल रहे थे. वहीं महिलाए हाथो में आरती की थाल लिए आगे बढ़ रही थी. जैसे ही सूर्योदय अस्त होने के करीब पहुंचे. महिलाएं थाली एवं कलश लेकर नर्मदा के जल में खड़े होकर पूजा करने लग गई. इस दौरान महिलाओं ने सूर्यदेव को जल भी चढ़ाया. जब तक सूर्यदेव पूरी तरह से अस्त नहीं हुए महिलाएं पानी में ही खड़े रही. इसके बाद महिलाओं ने घाट पर नर्मदा जी का पूजन कर दीपदान भी किया. व्रतधारी महिलाओं ने बताया कि सोमवार सुबह उदय होते सूर्य की आराधना के साथ पर्व का समापन होगा.
ये भी पढ़ें: MP News: खरगोन में 3 बच्चों के साथ पिता ने नदी में लगाई छलांग, मछुआरों ने बचाई दो की जान