Chhath Puja: रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़, सफर सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस को करनी पड़ रही मशक्कत
Chhath Puja 2024: भोपाल और अन्य स्टेशनों पर त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. भोपाल में सामान्य कोचों में यात्रियों की सुगम बोर्डिंग के लिए क्यू सिस्टम स्थापित किया गया.
![Chhath Puja: रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़, सफर सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस को करनी पड़ रही मशक्कत Chhath Puja 2024 heavy rush in trains during festive season Railway Police Force in mp ann Chhath Puja: रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़, सफर सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस को करनी पड़ रही मशक्कत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/06/e5e3df39e9756bd253ba208d7e92bb4b1730880647501743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhath Puja 2024 News: दीपावली पर्व के समापन और छठ पूर्व की शुरुआत के चलते रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे पुलिस को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी भोपाल के स्टेशन पर रेलवे प्रशासन द्वारा रस्सियों के सहारे यात्रियों को रोके रखा गया. ट्रेन से यात्रियों के उतरने के बाद ही अन्य यात्रियों को चढ़ने दिया गया.
दीपावली और छठ पूजा जैसे त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने भोपाल और इटारसी रेलवे स्टेशनों पर विशेष सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन रणनीतियों को लागू किया है. भोपाल मंडल के सभी स्टेशनों पर मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी के मार्गदर्शन में वाणिज्य पर्यवेक्षक एवं आरपीएफ निरीक्षकए उप-निरीक्षक और सहायक कर्मचारी प्लेटफार्म फुट ओवरब्रिज एफओबी और ट्रेनों पर भीड़ नियंत्रण और व्यवस्थित बोर्डिंग के लिए तैनात किए गए थे.
यात्रियों को दी सलाह
यात्रियों को निर्देशित करने के लिए बैरिकेड्स, नेक बैंड और सार्वजनिक घोषणा प्रणालियों का उपयोग किया गया और उन्हें सुरक्षित बोर्डिंग के महत्व को समझाया गया. यात्रियों को सलाह दी गई कि वे पहले अन्य यात्रियों को उतरने दें और उसके बाद ही ट्रेन में प्रवेश करें और चलती ट्रेन से चढ़ने-उतरने का प्रयास न करें. टीमों ने यात्रियों को उनके सामान की देखभाल के लिए भी जागरूक किया ताकि वे सुरक्षित यात्रा का आनंद ले सकें.
क्यू सिस्टम स्थापित
भोपाल स्टेशन से प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के सामान्य कोचों में यात्रियों की सुगम बोर्डिंग के लिए क्यू सिस्टम स्थापित किया गया. आरपीएफ कर्मियों ने इस व्यवस्था को सीटी, लाउड हेलर और छोटी लाठी का उपयोग कर संभाला, जिससे यात्री आसानी से कोच में बैठ सके और भीड़-भाड़ की स्थिति न बने. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि इटारसी स्टेशन पर भी इसी प्रकार की व्यवस्थाएं की गईं, जहां प्रमुख ट्रेनों के लिए वाणिज्य पर्यवेक्षकों एवं आरपीएफ कर्मचारियों द्वारा भीड़ प्रबंधन में सहयोग दिया गया.
सामान्य कोचों के पास भीड़ नियंत्रण बनाए रखने के लिए कर्मचारी तैनात किए गए और उन्होंने ट्रेनों के सुरक्षित प्रस्थान को सुनिश्चित किया, जो कि त्योहारों के दौरान रेलवे द्वारा सुरक्षित यात्रा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
यह भी पढ़ें: MP: पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाने वाले फैजान ने दूसरी बार तिरंगे को दी सलामी, कहा- 'मुझे मेरे देश से कोई...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)