Madhya Pradesh News: भोजपुरी समाज के आस्था के पर्व को लेकर रेलवे ने सौगात दी है. पर्व को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. स्पेशल ट्रेनें चलने के बाद यात्रियों को वेटिंग की समस्या से निजात मिल सकेगी. रेलवे द्वारा दो ट्रेनें लोकमान्य तिलक टर्मिनल और गोरखपुर के बीच चलाई जाएगी. जबकि दो विशेष ट्रेनें दादर-गोरखपुर के बीच चलाई गई हैं. यह ट्रेनें रानी कमलापति स्टेशन के अलावा बीना और इटारसी स्टेशन पर भी रूकेंगी. रेलवे का मानना है कि स्पेशल ट्रेन चलने से भीड़ भी नियंत्रित हो सकेगी.


इन स्टेशनों पर रूकेंगी ट्रेनें
रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या में 02105 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 2 नवंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्टेशन से सुबह 5.15 बजे से चलेगी. गाड़ी संख्या में 02106 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन  4 नवंबर को गोरखपुर स्टेशन से सुबह तीन बजे से चलेगी. यह ट्रेनें कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावत, खण्डवा, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी जंक्शन, औनिहार, मउ, बेल्थरा रोड, भटनी और देवरिया सदर स्टेशनों पर रूकेगी. इस ट्रेन में एक फर्स्ट एसी कोच, एक सेकंड एसी, दो थर्ड एसी, दस स्लीपर क्लास, छह जनरल डिब्बे, दो एलएलआरडी सहित 22 कोच रहेंगे.


दादर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या में 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल 29 तक और गोरखपुर से दादर के मध्य सप्ताह में चार दिन यह गाड़ी  01028 गोरखपुर-दादर एक्स स्पेशल एक दिसंबर तक चलेगी. गाड़ी संख्या में 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर से 29 नवंबर तक सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरूवार, शनिवार और रविवार को दादर से दोपहर 2.15 बजे से चलेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या में 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन एक नवंबर से एक दिसंबर तक सप्ताह में चार दिन सोमवार मंगलवार गुरूवार और शनिवार को गोरखपुर स्टेशन से दोपहर 2925 बजे से चलेगी.


इस गाड़ी का हाल्ट कल्याण नासिक रोड भुसावल हरदा  इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ, खरगापुर, महाराज छत्रसाल, खजुराहो, महोबा, बांदा, चिऋकूट, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औनिहार, मउ, भटनी, देवरिया में रूकेगी. इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, आठ स्लीपुर कोच, तीन जनरल क्लास, सहित 17 कोच रहेंगे.


यह भी पढ़ें:
Jabalpur News: खेल मंत्री यशोधरा सिंधिया ने की बीसीसीआई के फैसले का स्वागत, कहा- महिला समानता को मिलेगा बढ़ावा