Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एनसीईआरटी (NCERT) की पर्यावरण की किताब को लेकर एक अभिभावक ने 'लव जिहाद' का आरोप लगाया है. इस संबंध में छतरपुर पुलिस को लिखित में शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है. यह आपत्ति डॉक्टर राघव पाठक नाम के एक व्यक्ति ने दर्ज कराई है. राघव पाठक का आरोप है कि पर्यावरण विषय के 17 नंबर पेज पर 'चिट्ठी आई है' नाम का एक शीर्षक है, जिसमें रीना नाम की लड़की अहमद को छुट्टियों में अगरताल आने का निमंत्रण देती है और अंत में लिखती है 'आपकी रीना'.


राघव पाठक ने खजुराहो एसडीओपी से शिकायत कर आपत्ति जताई है. राघव ने आरोप लगाते हुए कहा है कि एक हिंदू लड़की एक मुस्लिम लड़के को पत्र लिख रही है और अंत में वह अपने आप को उसका बताती है. इससे साफ जाहिर है कि छोटे बच्चों के मन में लव जिहाद के प्रति आकर्षण बढ़ेगा, बल्कि आने वाले समय में लव जिहाद जैसी घटनाएं बढ़ेंगी.


राघव ने शिकायत में लिखा, ''मैं चाहता हूं कि इस पुस्तक के 17 नंबर पेज के कंटेंट को बदला जाए या फिर इसे हटा दिया जाए, क्योंकि मैं भी एक पिता हूं और मेरी बेटी इस किताब को पढ़ रही है मैं नहीं चाहता कि उसके मन में किसी भी तरह के कोई गलत भाव पैदा हो.'' 


किताब के इस कंटेंट पर अभिभावक को आपत्ति


वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी है शिकायत
मामले में खजुराहो एसडीओपी सुनील शर्मा का कहना है कि डॉ. राघव पाठक के द्वारा एनसीईआरटी की पर्यावरण की पुस्तक पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए आवेदन मिला. मामला पाठ्य पुस्तक से जुड़ा हुआ है इसलिए वरिष्ठ अधिकारियों को यह आवेदन भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में ही होगी. उधर, बीजेपी नेता सुरेंद्र शर्मा ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर मांग की है कि वह इस पाठ को पुस्तक से हटा दें.


ये भी पढे़ं- एमपी के इन जिलों में आज बारिश की संभावना, अगले 3 दिन तक कैसा रहेगा मौसम? जानें IMD का अपडेट