Janjgir Champa: जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में रहने वाली चित्रलेखा की जिंदगी बचपन से ही कठिनाइयों में गुजरी, एक दुर्घटना में उसकी एक आंख में चोट लगी और धीरे-धीरे आंख से दिखना बंद हो गया. इसके बावजूद भी चित्रलेखा ने इस कमजोरी को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया, बल्कि मजबूत बनते हुए पूरा फोकस अपनी पढ़ाई पर किया. स्नातकोत्तर एवं डीएड की पढ़ाई पूरी करने के बाद एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका बन गई और गांव के विकास में योगदान देने के लिए महात्मा गांधी नरेगा से जुड़कर मेट का काम भी देखने लगी.


बेटा बनकर उठा रही है जिम्मेदारी
दरअसल, जांजगीर-चांपा के जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम पंचायत सरखों की रहने वाली चित्रलेखा बरेठ पिता बेदराम बरेठ, अपने माता-पिता की जिम्मेदारी को एक बेटा बनकर उठा रही है. उनकी देखभाल के साथ ही वह महात्मा गांधी नरेगा में मेट की भूमिका भी बखूबी निभा रही हैं. इससे उसे जो राशि मिलती है, उसका उपयोग वह अपने परिवार के पालन पोषण पर खर्च करती हैं. कुशाग्र बुद्धि की चित्रलेखा बताती हैं कि महात्मा गांधी नरेगा में उनके माता-पिता काम करते थे, उन्हें काम करते हुए देखा है. मनरेगा के प्रति एक अपनापन हमेशा से रहा है. इसलिए एक दिन उनको मनरेगा के रोजगार सहायक ने पूछा की आप जब इतनी पढ़ी लिखी हैं तो महिला मेट का काम आसानी से देख सकती हैं, उन्होंने रोजगार सहायक की इस बात को समझा और मई 2020 से ही मेट का काम करना शुरू किया. अब चित्रलेखा मनरेगा में अलसुबह अपने कार्यस्थल पर पहुंचकर सभी श्रमिकों की हाजिरी लेती हैं और जब श्रमिक गोदी खोद लेते हैं, तो उसे माप पुस्तिका में दर्ज करती हैं. 


मेट का कर रही हैं काम
चित्रलेखा ने ग्राम पंचायत में अब तक हुए कामों की जानकारी देते हुए बताया कि, मेट बनने के बाद पूरा तालाब गहरीकरण एवं पचरी पिचिंग निर्माण कार्य, दुर्गा राठौर के घर से सतिदाई पुल तक पहुंच मार्ग, चारागाह के पास डबरी निर्माण कार्य, मुख्य मार्ग से बुचुवा खदान की ओर कच्ची नाली निर्माण कार्य कराया. उसने गुड गवर्नेंस एनिशिएटिव के तहत 7 पंजी संधारण नागरिक सूचना पटल वर्क फाइल संधारण के साथ जॉब कार्ड को भरने की ट्रेनिंग ली और उसका बेहतर क्रियान्वयन कर रही हैं. 


मेट के काम से खुश चित्रलेखा का कहना है कि, मनरेगा ने उसे न केवल मेट के रूप में एक पहचान दी, बल्कि निर्माण कार्यों का इंजीनियर भी बनाया. कोरोना काल में गांव में ही बेहतर रोजगार भी दिया. जिससे अपने माता-पिता एवं परिवार का बेहतर तरीके से पालन पोषण कर पा रही हैं. वह गांव के विकास में कंधे से कंधे मिलाकर कार्य कर रही हैं.


यह भी पढ़ें:


Women's Day: दो महिला स्वास्थ्य कर्मियों का होगा सम्मान, दोनों ने कोरोना टीकाकरण में बनाया रिकॉर्ड


Durg News: पहले पत्नी को सरेआम दौड़ाकर कुल्हाड़ी से मारकर की हत्या फिर उठाया ये कदम, पूरा मामला जान चौंक जाएंगे आप