Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना की तीसरी लहर धीमी पड़ गई है. नए कोरोना (Corona) संक्रमितों की संख्या भी घट गई है. ऐसे में राज्य सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. मास्क (masks) पहनने की अनिवार्यता के लिए लागू जुर्माना राशि को राज्य सरकार ने समाप्त कर दिया है.  इसके लिए राज्य शासन की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है.


अब नहीं लगेगा जुर्माना


दरअसल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने 8 अप्रैल एक आदेश जारी किया है. अब मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपए का जुर्माना नहीं लगेगा. इसके अनुसार 25 मार्च 2021 को जारी सार्वजनिक स्थलों में मास्क या फेस कवर नहीं पहनने पर 500 रुपए का जुर्माना का आदेश दिया गया था. इसके संबंध में राज्य शासन ने तत्काल प्रभाव से आदेश निलंबित कर दिया है. बता दें कि देशभर में कोरोना के मामले घटते जा रहे हैं. इसलिए सभी राज्य में लगे पाबंदियों से लोगों को राहत दे रहे हैं.


Chhattisgarh News: रमन सिंह का बड़ा आरोप, बोले- 'IPL की तरह छत्तीसगढ़ में IAS और IPS की होती है नीलामी'


जानिए प्रदेश में कोरोना संक्रमण का हाल


पिछले 24 घंटे में राज्य के 3 जिले से 3 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है और बाकी 25 जिलों में मंगलवार को कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया. वहीं प्रदेश के 12 जिले में मंगलवार को कोराना के सक्रिय मरीज नहीं थे और 16 जिलों में 01 से 07 के मध्य कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही है.


प्रदेश में 12 अप्रैल को रायपुर बिलासपुर और बस्तर से 01-01 कोरोना संक्रमित पाए गए है. छत्तीसगढ़ के 12 जिले कोरोना मुक्त होने की राह पर बढ़ चुके है. इसमें राजनांदगांव, कबीरधाम, महासमुंद, गरियाबंद, मुंगेली, गौरेला - पेंड्रा - मरवाही, सूरजपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है.


इसे भी पढ़ें:


Watch: छत्तीसगढ़ में मंत्री कवासी लखमा पर देवी हो गईं सवार, खुद को मारने लगे कोड़े और किया डांस! देखें वीडियो