MP 3 Dead After Drowning In Dam: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले में होली की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब देवर्धा के डैम में नहाने गए मासूम सहित 3 की डूबने से मौत हो गई. रेस्क्यू के बाद तीनों शव निकाले गए. बताया जाता है कि होली की मस्ती में दिन भर रंग गुलाल खेलने के बाद डैम में नहाने गए छिंदवाड़ा के तीन दोस्तों की डूबने से मौत हो गई, जिससे उनके परिवार में मातम छा गया. घटना कुंडीपुरा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम देवर्धा के डूब प्रभावित क्षेत्र की है.


दरअसल माचागोरा डैम के कारण यहां पानी भरा हुआ है, जिसमें घोगरा नाला के पास छिंदवाड़ा के 6 दोस्त रंग-गुलाल खेलने के बाद नहाने पहुंचे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया.


अन्य दोस्तों ने तीनों को रस्सी से बचाने का किया प्रयास


कुंडीपुरा पुलिस के मुताबिक कुंडाली निवासी राहुल चरपे (10 साल), सोनपुर निवासी आकाश पिता रवि (21 साल ) और गांधी गंज निवासी सागर अपने अन्य तीन दोस्तों के साथ दो बाइक पर सवार होकर देवर्धा काराघाट के डूब प्रभावित डैम में शाम को नहाने गए हुए थे. राहुल चरपे और सागर डैम में उतरकर नहाने लगे, तभी दोनों गहराई में जाने से डूबने लगे. उन्हें डूबता देख सोनपुर निवासी आकाश ने बचाने के लिए डैम में छलांग लगा दी लेकिन दोनों को बचाने में कोशिश वह भी उनके साथ पानी में डूब गया. किनारे पर खड़े तीन अन्य दोस्तों ने आस-पास के लोगों को चिल्ला कर मौके पर बुलाया और रस्सी के सहारे उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन वह काफी गहराई में चले गए. 


सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और रस्सी के माध्यम से रेस्क्यू कर उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. तीनों युवकों की डूबने से मौत हो चुकी थी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना के बाद तीनों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.


यह भी पढ़ें-


Indore News : इंदौर में होलिका दहन पर डांस करते हुए युवक ने अपने सीने में चाकू घोंपा, अस्पताल में हुई मौत


Indore News: इंदौर में सड़क चौड़ी करने के नाम पर काटे जाएंगे 900 पेड़, इतने पेड़ उखाड़ कर दूसरी जगह लगाए जाएंगे