Chhindwara News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने क्लीनिक में घुसकर एक डॉक्टर और उसकी पत्नी की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी. आरोपी युवक ने अपने सिर पर भी गोली मारकर खुदकुशी (Suicide) करने की कोशिश की उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. गोलीकांड में मारे गए डॉक्टर महेश डेहरिया बहुजन समाज पार्टी  (BSP) के जिला अध्यक्ष थे.


पुलिस सूत्रों ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा तहसील मुख्यालय में शनिवार (30 सितंबर)  दोपहर सवा 2 बजे के आसपास एक युवक ने डॉक्टर और उनकी पत्नी को क्लिनिक में घुसकर गोली मार दी. इसके बाद उसने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया. डॉक्टर और उसकी पत्नी की जिला अस्पताल छिंदवाड़ा पहुंचने से पहले ही मौत हो गई. सिविल सर्जन डॉ. सोनिया ने बताया कि जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही दंपती ने दम तोड़ दिया था.


क्लीनिक में देख रहे थे मरीज
बताया जाता है कि बीएचएमएस (BHMS) डिग्रीधारी डॉक्टर महेश डेहरिया (55 वर्ष) अपनी पत्नी वंदना डेहरिया (50 वर्ष) के साथ अमरवाड़ा के खमरा रोड पर स्थित अपने क्लिनिक पर मरीज देख रहे थे. इसी दौरान आरोपी प्रिंस उर्फ सोनू मालवीय ने अचानक उन पर हमला कर दिया. छिंदवाड़ा पुलिस के मुताबिक आरोपी सोनू ने डॉ. महेश डेहरिया को छाती में गोली मारी थी. डॉक्टर को बचाने उनकी पत्नी सामने आई तो उसने फिर फायर किया.उनकी पीठ में गोली लगी. इसके बाद आरोपी ने अपने सिर में गोली मार ली.


पुरानी रंजिश में ले ली जान
डॉक्टर और पत्नी दोनों को जिला अस्पताल छिंदवाड़ा रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.आरोपी सोनू मालवीय उर्फ प्रिंस (25 वर्ष) भी घायल है.शुरुआती छानबीन में पता चला है कि युवक प्रिंस ने पुरानी रंजिश की वजह से दंपती को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.


ये भी पढ़ें-  MP News: आसमान पर करतब दिखा रहे लड़ाकू विमान, ग्वालियर-आगरा से उड़ान भरकर भोपाल पहुंचे