MP Assembly By Election 2024: छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव संपन्न हो गया है. 78 फीसद मतदान ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को गफलत में डाल दिया है. बीजेपी का मानना है कि अमरवाड़ा की जनता के साथ-साथ लाडली बहनों का कमलेश प्रताप शाह को आशीर्वाद मिलने जा रहा है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कामों पर भरोसा जताया है. अमरवाड़ा उपचुनाव के नतीजे 13 जुलाई आयेंगे. नतीजों से पहले बीजेपी और कांग्रेस दोनों जीत का दावा ठोक रही है.


बीजेपी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना का कहना है कि लाडली बहना, लाडली लक्ष्मी सहित प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का लाभ अमरवाड़ा उपचुनाव में कमलेश प्रताप शाह को मिलने जा रहा है. छिंदवाड़ा समेत प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया है. इसलिए उपचुनाव का नतीजे भी बीजेपी के पक्ष में आयेगा. दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी मुकेश नायक का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा जिले का चौमुखी विकास किया है. इसलिए अमरवाड़ा की जनता कांग्रेस को ही चुनने वाली है.


नतीजों से पहले बीजेपी और कांग्रेस ने किया जीत का दावा


उन्होंने कहा कि कमलेश प्रताप शाह का कांग्रेस के साथ धोखा को प्रदेश की जनता ने देखा है. इसलिए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह को जीत मिलने जा रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक अमरवाड़ा उपचुनाव में मतदाताओं ने 78.71 फीसद मतदान किया है. इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 80 फीसद है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 74.40 फीसद है. कांग्रेस का दावा है कि महिला मतदाताओं ने इस बार कांग्रेस का साथ दिया है, जबकि बीजेपी का कहना है कि प्रदेश की योजनाओं की वजह से महिला मतदाता बीजेपी के पक्ष में है. 


14 जुलाई को इंदौर बनाएगा रिकॉर्ड, 51 लाख पौधारोपण अभियान में शामिल होंगे गृहमंत्री अमित शाह