MP By Poll 2024: छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट पर बीजेपी किस पर लगायेगी दांव? वीडी शर्मा ने दिए संकेत
Chhindwara News: अमरवाड़ा उपचुनाव में भी बीजेपी भारी मतों से जीत का लक्ष्य लेकर चल रही है. प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि संगठन उपचुनाव के लिए तैयार है.
MP Assembly By Election 2024: छिंदवाड़ा (Chhindwara) में अमरवाड़ा (Amarwara) विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा के बाद एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. कांग्रेस पर्यवेक्षकों के माध्यम से मजबूत उम्मीदवार की तलाश कर रही है. दूसरी तरफ बीजेपी पूर्व विधायक कमलेश प्रताप शाह पर बड़ा दांव खेल सकती है. प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के संकेत से अटकलों का बाजार गर्म है. बीजेपी का मन कांग्रेस से तीन बार के विधायक कमलेश प्रताप शाह को टिकट देने का है. हालांकि कमलेश प्रताप शाह के नाम का औपचारिक एलान होना अभी बाकी है. चुनाव समिति की बैठक में नाम पर अंतिम मुहर लगेगी.
विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि छिंदवाड़ा में बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने भारी मतों से लोकसभा का चुनाव जीता है. अमरवाड़ा उपचुनाव में भी बीजेपी का लक्ष्य भारी मतों से जीत दर्ज करना है. उन्होंने कहा बीजेपी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक बूथ पर दमखम लगायेगी. बता दें कि अमरवाड़ा के कांग्रेस विधायक कमलेश प्रताप शाह ने पिछले महीने इस्तीफ़ा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था. कमलेश प्रताप शाह के इस्तीफे की वजह से अमरवाड़ा की सीट खाली हो गयी थी.
अमरवाड़ा उपचुनाव में बीजेपी किसे देगी मौका?
चुनाव आयोग ने अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का एलान कर दिया है. 10 जुलाई को मतदान और 13 जुलाई को वोटों की गिनती होगी. बीजेपी कमलेश शाह को मैदान में उतार कर इस्तीफा का इनाम दे सकती है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ रहे छिंदवाड़ा को बीजेपी ने भेद दिया है. बीजेपी के विवेक बंटी साहू ने नकुलनाथ को हराकर छिंदवाड़ा में कमल खिलाया. एक बार फिर उपचुनाव में बीजेपी दमखम के साथ उतरने को तैयार है.