छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू की पत्नी ने बालाजी को अर्पित किए केश, मांगी थी यह मन्नत
Chhindwara News: सांसद विवेक बंटी साहू की पत्नी शालिनी साहू ने चुनाव जीतने पर भगवान से की गई मन्नत पूरी की है. उन्होंने अपने पति की जीत के लिए भगवान वेंकटेश्वर बालाजी को अपने बाल अर्पित किए.
MP Vivek Bunty Sahu: चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए प्रत्याशी और उनके परिजन लाख तरह के मन्नत करते हैं. भगवान से प्रार्थना भी करते हैं, जब चुनाव में जीत मिल जाती है तो वह अपनी मन्नत को पूरा करते हैं. कुछ ऐसा ही किया है छिंदवाड़ा संसदीय सीट से सांसद विवेक बंटी साहू की पत्नी शालिनी साहू ने.
दरअसल, विवेक साहू की पत्नी ने पति की जीत की मनोकामना के लिए भगवान के समक्ष अपने केश अर्पित करने की प्रार्थना की थी. मनोकामना पूर्ण होने पर शालिनी साहू ने भगवान को अपने केश अर्पित किए.
मुकाबला बना हुआ था दिलचस्प
हाल ही संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा से बीजेपी ने विवेक बंटी साहू को प्रत्याशी बनाया था, जबकि कांग्रेस ने पूर्व सांसद नकुलनाथ को उम्मीदवार बनाया था. छिंदवाड़ा सीट कांग्रेस व कमलनाथ परिवार का गढ़ मानी जाती थी, ऐसे में इस सीट पर मुकाबला बड़ा ही दिलचस्प बना हुआ था.
पति के लिए मांगी थी मन्नत
बीजेपी ने विवेक बंटी साहू को प्रत्याशी बनाया था. पति विवेक बंटी साहू की जीत के लिए उनकी पत्नी शालिनी साहू ने भगवान वेंकटेश्वर बालाजी से प्रार्थना की थी कि उनके पति को चुनाव जीत मिलती है तो वह अपने केश अर्पित करेंगे. इस चुनाव में विवेक बंटी साहू ने बंपर जीत दर्ज की और वह एक लाख से अधिक मतों से चुनाव जीते.
बालाजी पहुंची शालिनी
पति विवेक बंटी साहू की जीत के बाद मन्नत अनुसार उनकी पत्नी शालिनी साहू भगवान वेंकटेश्वर बालाजी के दर्शन करने पहुंची और उन्होंने अपने बाल अर्पित किए. सांसद विवेक बंटी साहू की पत्नी शालिनी साहू की यह सादगी और भगवान के प्रति आस्था संसदीय क्षेत्र में चर्चा का कारण बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: सिंगरौली-प्रयागराज हाईवे की राह में आए मकानों के किया गाय चिन्हित, अवैध घरों पर चलेगा बुलडोजर