Chhindwara Boiler Explosion Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले में आसाराम गुरुकुल आश्रम (Asaram Gurukul Ashram) एक बार फिर विवादों में आ गया है. बीते दिनों यहां बॉयलर को मरम्मत समय हुई दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत के मामले में कोतवाली पुलिस ने आश्रम संचालिका पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. सीएसपी एम एल कुशवाहा ने बताया कि 14 जनवरी 2022 को आसाराम गुरुकुल आश्रम में बॉयलर फटने से जीत साहू की मृत्यु हो गई थी. घटना में चार अन्य लोग घायल हो गए थे. बॉयलर में विस्फोट से पूरा किचन तहस-नहस हो गया था.

 

उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो खुलासा हुआ कि गुरुकुल आश्रस संचालिका दर्शना खट्टर ने बिना अनुमति के आश्रम के किचन में बॉयलर स्थापित कराया था. साथ ही बॉयलर की मरम्मत के लिए गैर तकनीकी व्यक्ति को बुलाया गया था, जिसके पास सुधारने का कोई प्रमाण पत्र नहीं था. इसके बाद बॉयलर फटने की घटना हुई, जिसमें एक शख्स की मौत हुई.

 

मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है पुलिस

 

सीएसपी म एल कुशवाहा के मुताबिक आश्रम संचालिका ने बिना अनुमति के बॉयलर स्थापित करने, गैर तकनीकी व्यक्ति को मरम्मत कार्य के लिए बुलाने और सुरक्षा का कोई उपाय न करते हुए असुरक्षित तरीके से काम कराया. यह धारा 304 A आईपीसी, 23, 24 बॉयलर अधिनियम 1923 के तहत दोषी पाए जाने पर आश्रम संचालिका के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 

ये भी पढ़ें-