Car Hits Police While On Duty: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले में चेकिंग के लिए खड़े पुलिस वालों को एक बहकी हुई कार के चालक द्वारा टक्कर मारने की रोंगटे खड़े करने वाली एक घटना सामने आई है. दरअसल यह घटना जिले के परासिया नाका की है, जिसमें तेज रफ़्तार कार ने चेकप्वाइंट पर खड़े पुलिसकर्मियों को टक्कर मारी. यह पूरा वाकिया नाके में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरा में भी कैद हो गया. घटना में एक एएसआई और एक आरक्षक घायल हुए हैं.


बता दें कि छिंदवाड़ा में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के चलते फिर एक दर्दनाक हादसा हो गया. विवाह समारोह से लौट रहे कार सवारों का नियंत्रण गाड़ी से हट गया और वाहन चेक पाइंट पर तैनात पुलिस अधिकारियों पर कार चढ़ गई. इस हादसे में एक एएसआई और एक आरक्षक गंभीर रुप से घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


Delhi liquor Price: दिल्ली में शराब की कीमतों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, देशी और विदेशी ब्रांड पर इतने रुपये की छूट, जानें क्यों?


शादी से लौट रहे थे कार सवार युवक


सीएसपी एमएल कुशवाहा से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात कार क्रमांक यूपी 16 बीवाय 6632 में सवार चार युवक एक विवाह समारोह से लौट रहे थे. परासिया नाका में सर्किट हाउस के समीप तिराहे पर चैक पाइंट टीम में लगे एक नगर सैनिक ने उनकी कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और स्टेयरिंग लॉक होने की वजह से गाड़ी आरक्षक हंसमुख सूर्यवंशी और रजिस्टर में नाम-पते लिख रहे एएसआई किशोर कुमार उईके को रौंदते हुए एक दुकान में जा घुसी. इस हादसे में दोनों पुलिस कर्मी गंभीर रुप से घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


मामले में सभी आरोपी गिरफ्तार


वहीं पुलिस ने कार चला रहे हैं मुल्लाजी पेट्रोल पंप के समीप रहने वाले 24 वर्षीय नवेद पिता नईम अहमद के साथ शंकर नगर निवासी 34 वर्षीय साजिद पिता सफदर अली, जबलपुर के घंटाघर निवासी 38 वर्षीय जफर पिता हैदर अली, ईशानगर निवासी दानिश पिता नईम खान के खिलाफ धारा 353, 279, 337, 186, संपत्ति नुकसानी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. सभी आरोपियों को रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया. कार सवार युवक कुकड़ाजगत स्थित एक लॉन में आयोजित शादी समारोह से लौट रहे थे.


अजीबोगरीब मामला: जब 'मृत' व्यक्ति जिंदा होकर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचा, सब रह गए हैरान