MP Elections 2023: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के दौरे से पहले व्यवस्थाओं का जायजा लेने छिंदवाड़ा पहुंचे. मुख्यमंत्री ने प्रशासन और पार्टी के पदाधिकारियों की भी नब्ज टटोली. मुख्यमंत्री ने सबसे पहले केंद्रीय गृह मंत्री के सभा स्थल की व्यवस्थाएं देखी. इसी तारतम्य में सीएम शिवराज ने पार्टी के दायित्ववान पदाधिकारियों की एक बैठक ली.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निजी होटल में संगठन की बैठक के दौरान कहा कि संकल्प के साथ गृह मंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा का ऐतिहासिक दौरा करेंगे. उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि वे कांग्रेस का राजनैतिक अंत करने और उसे गाड़ने आएंगे. शिवराज ने कहा कि 25 मार्च को छिंदवाड़ा में केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम आनंद उत्साह और उल्लास से भरा होगा, यहां बड़ी संख्या में लोग आएंगे. जब अमित भाई जैसे रणनीतिक योद्धा आ रहे हैं तो लक्ष्य प्राप्त करना और भी आसान हो जाएगा. हम संकल्प के साथ अपने अपने वाहनों में अमित शाह के कार्यक्रम में पहुंचेंगे. वे विजय का विश्वास लेकर कांग्रेस और कमलनाथ का राजनैतिक अंत करने आएंगे.
'ऐसा शंख फूंके कि कमलनाथ और कांग्रेस हिल जाए'
शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं को हाथ ऊपर हाथ खड़े कर भारत माता की जय के उदघोष के साथ कांग्रेस और कमलनाथ को गाड़ने का संकल्प दिलाया. सीएम शिवराज ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने अपने टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहन से आनंद उत्सव और उमंग ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे. कोई ढोल बजाए, कोई शंख फूंके और ऐसा शंख फूंके कि कमलनाथ और कांग्रेस हिल जाए और इसके बाद जब तक जीत नहीं जाएंगे तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार बीजेपी के महाविजय के अभियान का प्रारंभ छिंदवाड़ा जिले से होगा और कमलनाथ का राजनैतिक अस्तित्व समाप्त होगा.
'25 तारीख को कांग्रेस के राजनैतिक अंत की शुरुआत'
सीएम ने आगे बताया कि महाविजय का अभियान छिंदवाड़ा से शुरू होगा. कमलनाथ और कांग्रेस का राजनैतिक अंत छिंदवाड़ा से ही करेंगे इसीलिए हम आज विजय का संकल्प लें. 25 तारीख को कमलनाथ और कांग्रेस के राजनैतिक अंत की शुरुआत होगी. उन्होंने कहा कि मुझे बीजेपी के साथी पर पूरा भरोसा है कि वे इस काम में मेरा पूरा साथ देंगे. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं के दम पर हमारे बूथ प्रभारी और पन्ना प्रभारियों के दम पर इस बार हम छिंदवाड़ा जिले की सातों की सातों सीटें जीतेंगे. केंद्रीय मंत्री माननीय अमित शाह जी की सभा में सभी कार्यकर्ता उत्साह के साथ आए. इस बार महाविजय का उद्घोष पूरे छिंदवाड़ा जिले से होगा.
कार्यक्रम का हिस्सा बने ये नेता!
बीजेपी जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि मैं छिंदवाड़ा के बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से विश्वास दिलाता हूं कि हम सभी मिलकर आपके संकल्प को पूरा करेंगे और 25 तारीख को केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के नेतृत्व में महाविजय अभियान का शंखनाद करेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीजेपी जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू, प्रभारी मंत्री कमल पटेल राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार, जिला संगठन प्रभारी संतोष पारिक, लोकसभा विस्तारक अशोक यादव, लोकसभा प्रभारी नरेश दिवाकर मौजूद रहे.
साथ ही प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शेषराव यादव, विजय झांझरी, पूर्व विधायक रमेश दुबे, नत्थनशाह कवरेती, नानाभाऊ मोहोड़, चौधरी चन्द्रभान, ताराचंद बावरिया, अजय चौरे, मारोतराव खवसे, सहित समस्त मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, जिला पदाधिकारी, मोर्चा जिलाध्यक्ष, प्रकोष्ठ के जिलासंयोजक और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: MP: छात्राओं से यूनिफॉर्म उतरवाकर डांस कराने वाला टीचर गिरफ्तार, शिकायत के बाद पुलिस ने लिया एक्शन