Deepak Saxena Joins BJP: लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस को फिर से एक बड़ा झटका लगा है. अजय सक्सेना के बाद अब उनके कांग्रेसी पिता दीपक सक्सेना ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाई. दीपक सक्सेना कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से कांग्रेस का बड़ा चेहरा माने जाते थे. बता दें, बेटे अजय सक्सेना कुछ समय पहले ही बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.


गौरतलब है कि बीजेपी कमलनाथ के गढ़ को भेदने की पूरी तैयारी कर रही है. कांग्रेस छोड़ चुके पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने अब बीजेपी जॉइन कर ली है. वहीं, उनके बेटे अजय सक्सेना, जो पहले ही बीजेपी में शामिल हो चुके हैं, उन्होंने कमलनाथ के सांसद बेटे नकुलनाथ पर उपेक्षा करने के आरोप भी लगाए हैं. 


45 साल तक कांग्रेस के साथ रहे दीपक सक्सेना
बता दें, साढ़े चार दशक तक कांग्रेस का साथ निभा चुके दीपक सक्सेना कमलनाथ को छोड़ कर कमल के हो गए. इस बीच अजय सक्सेना ने यह बयान दिया था कि कमलनाथ उनके लिए सर्वमान्य नेता हैं और पिता समान भी लेकिन बीते 6 साल से उनके पिता दीपक सक्सेना का पार्टी में अपमान हो रहा था. इससे परेशान होकर ही दोनों ने कांग्रेस छोड़ने का फैसला लिया.


कांग्रेस नेताओं की नकुलनाथ से नाराजगी
ऐसा कहा जा रहा है कि कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में जाने वाले नेता नकुलनाथ की 'नेतागिरी' से परेशान हैं. अजय सक्सेना ने यह भी कहा था कि कमलनाथ के राजनीति करने का तरीका अलग था लेकिन अब उनके बेटे नकुलनाथ की राजनीति से कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता परेशान हैं. नकुलनाथ पर लगातार कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने के आरोप लग रहे थे. 


मालूम हो, छिंदवाड़ा से कांग्रेस में नेताओं और कार्यकर्ताओं की नाराजगी लगातार देखी जा सकती थी. हाल ही में छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट से विधायक कमलेश शाह ने पार्टी छोड़ी थी. वहीं, छिंदवाड़ा से कांग्रेस मेयर सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने बीजेपी जॉइन कर ली थी. इस बात से कमलनाथ भड़क गए थे और उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा था कि छिंदवाड़ा उनकी तपोभूमि है जिसे बीजेपी ने रणभूमि में तब्दील कर दिया है.


यह भी पढ़ें: MP News: खजुराहो सीट पर सपा उम्मीदवार का नामांकन निरस्त होने पर आया सीएम मोहन का बयान, जानें क्या कहा?