Hanuman Jayanti 2023: कांग्रेस सांसद ने 101 फीट की हनुमान प्रतिमा पर हेलीकॉप्टर से बरसाए फूल, देखिए वीडियो
MP News: नकुल नाथ ने सिमरिया स्थित 101 फीट की हनुमान प्रतिमा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की. सिमरिया में भगवान श्रीराम का भी मंदिर स्थित है.इस मंदिर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी है.
MP Politics: चुनावी साल में मध्य प्रदेश के नेता राजनीति से ज्यादा धार्मिक रंग में रंगे नजर आ रहे हैं.सभी धार्मिक पर्व पर नेताओं की अलग-अलग दिलचस्प कहानियां सामने आ रही हैं.इसी कड़ी में हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2023) पर कांग्रेस (Congress) सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Ex CM Kamal Nath) के बेटे नकुलनाथ (Congress MP Nakul Nath) में 101 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए.इस दौरान कमलनाथ भी वहां मौजूद थे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
हनुमान की भक्ति में रंगे नेता
मध्य प्रदेश में हनुमान जयंती का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया.प्रदेश के सभी हनुमान मंदिरों में विशेष श्रृंगार किए गए.हनुमान मंदिरों में भंडारा, हनुमान चालीसा,सुंदरकांड के पाठ भी हुए.खासतौर पर राजनीति से जुड़े नेता भी हनुमान जयंती की भक्ति में डूबे हुए नजर आए.छिंदवाड़ा से सांसद नकुल नाथ की हनुमान भक्ति का एक अलग ही रंग दिखाई दिया.उन्होंने सिमरिया स्थित 101 फीट की हनुमान प्रतिमा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की. सिमरिया में भगवान श्रीराम का भी मंदिर स्थित है.इस मंदिर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी है.गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी खुद को हनुमान भक्त बता चुके हैं.
हनुमान जयंती पर छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ हेलीकॉप्टर से पवनपुत्र पर की पुष्प वर्षा @abplive @ABPNews pic.twitter.com/53T5GZmiwy
— vikram Singh jat (@vikramsinghjat7) April 6, 2023
देश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना
सांसद नकुल नाथ ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि उन्होंने सिमरिया स्थित सिद्ध वीर हनुमान की पूजा अर्चना कर हेलीकॉप्टर से पुष्प बरसाए और देश की सुख शांति और समृद्धि की कामना की है.हालांकि इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी उनके साथ हनुमान मंदिर में मौजूद रहे.चुनावी साल में धार्मिक रंग में रंगे नजर आए नेताओं के आने वाले दिनों में और भी कई रंग देखने को मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें