छिंदवाड़ा में कांग्रेस से नेताओं का पलायन जारी, विधायक बोले- 'BJP इसलिए जाना चाहते हैं क्योंकि...'
Chhindwara Lok Sabha Seat: बीजेपी में शामिल होनेवाले नेताओं के खिलाफ चुनावी मंच से तीखे हमले बोले जा रहे हैं. अमरवाड़ा से तीन बार लगातार विधायक चुने गए कमलेश शाह को 'गद्दार' तक कहा जा रहा है.
MP Politics: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले में कांग्रेस को पलायन रोकने की चुनौती है. छिंदवाड़ा में एक के बाद एक नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. हाल के दिनों में कई कांग्रेसी नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. अमरवाड़ा के विधायक कमलेश शाह बीजेपी में शामिल हुए. महापौर, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष, नगर निगम सभापति सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया.
कांग्रेस में मची भगदड़ का अमरवाड़ा के विधायक कमलेश शाह ने खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि इलाके के जनप्रतिनिधि विकास चाहते हैं और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यकाल में विकास का सपना अधूरा रह गया था. उन्होंने दो टूक कहा कि "हम सब विकास चाहते हैं". कमलेश शाह से पूछा गया कि क्या कमलनाथ के कार्यकाल में छिंदवाड़ा का विकास नहीं हो पाया है? उन्होंने साफ लफ्जों में कहा- नहीं. विधायक के खुलासे से स्पष्ट है कि कांग्रेस के नेता "छिंदवाड़ा विकास मॉडल" पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं.
'गद्दार' के सवाल पर बोले विधायक
बीजेपी में शामिल होनेवाले नेताओं के खिलाफ चुनावी मंच से तीखे हमले बोले जा रहे हैं. अमरवाड़ा से तीन बार लगातार विधायक चुने गए कमलेश शाह को 'गद्दार' तक कहा जा रहा है. सवाल का जवाब देने विधायक कमलेश शाह देने से बचते नजर आए. उन्होंने स्पष्ट कहा कि मामले में कुछ नहीं कहना है. उनका कहना है कि केवल छिंदवाड़ा का विकास चाहते हैं.
'कमलनाथ ने इस काबिल बनाया'
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने अमरवाड़ा के विधायक कमलेश शाह पर निशाना साधा. उन्होंने हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ही कमलेश शाह को काबिल बनाया कि आज उनकी बीजेपी में पूछ परख हो रही है. उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा में सभी नेताओं को अपने पैरों पर खड़ा करने वाले कमलनाथ ही हैं. अमरवाड़ा विधायक के बीजेपी में जाने से कमलनाथ को कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन कुछ दिनों बाद बीजेपी की सही तस्वीर नजर आएगी.
चुनाव से पहले कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में पेश किया 45 साल का रिपोर्ट कार्ड, BJP ने उठाए सवाल