MP Lok Sabha Election 2024: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ  (Former CM Kamal Nath ) के गढ़ में बीजेपी (BJP) ने बड़ी सेंधमारी की है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस विधायक कमलेश शाह (Congress MLA Kamlesh Shah)  ने बीजेपी का दामन थामन लिया.


छिंदवाड़ा (Chhindwara) के अमरवाड़ा (Amarwara) से विधायक कमलेश‌ शाह ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का अंग वस्त्र धारण कर लिया. शुक्रवार को कमलेश शाह का स्वागत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, कैलाश विजयवर्गीय समेत दिग्गज नेताओं ने किया. अब दल बदल कानून के तहत कमलेश शाह अपने पद पर रह पाएंगे या नहीं? इसे लेकर राजनीति के विशेषज्ञ अपनी अलग-अलग राय दे रहे हैं. लेकिन इतना तय है कि अब कमलेश शाह का कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर जीतने वाला विधायक का पद खतरे में आ जाएगा.


लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कमलनाथ के मजबूत किले में सेंध


कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता के के मिश्रा का कहना है कि दल बदल कानून के अनुसार यदि कोई जनप्रतिनिधि पार्टी बदलता है तो उसे इस्तीफा देना होता है. विधायक कमलेश शाह का कांग्रेस के पास इस्तीफा आएगा, जिसके बाद विधायक दल के साथ स्पीकर को कमलेश शाह के पार्टी छोड़ने की जानकारी देंगे.


उनकी सदस्यता समाप्त हो जाएगी. अब इसके बाद जब भी उपचुनाव होंगे, तब कमलेश शाह को विधायक बनने के लिए फिर से चुनाव लड़ना पड़ेगा. मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में बीजेपी की सरकार है और बीजेपी कुछ भी कर सकती है.


कांग्रेस की नीतियों के कारण विधायकों का भी मोह भंग- बीजेपी


बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों के कारण कार्यकर्ताओं से लेकर विधायकों का भी पार्टी से मोह भंग हो रहा है. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कमलेश शाह का सभी ने स्वागत किया है. अब जब पार्टी के सदस्य बन गए हैं तो आगे उनकी क्या जिम्मेदारी रहेगी, आगे बीजेपी आलाकमान तय करेगा. विधायक पद की सदस्यता को लेकर जो भी नियमानुसार होगा, उस दिशा में कदम आगे बढ़ाया जाएगा. बीजेपी हमेशा नियम और अनुशासन के लिए जानी जाती है.‌ कांग्रेस विधायक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अब कांग्रेस नेताओं को उनकी चिंता करने की जरूरत नहीं है.


लोकसभा चुनाव के लिए सीएम हाउस में बैठक पर छिड़ा विवाद, कांग्रेस ने बताया आचार संहिता उल्लंघन