Chhindwara News: छिंदवाड़ा जिले के सौंसर में नेता और डॉक्टर की भिड़ंत का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का है. मेले में पूर्व मंत्री नाना मोहड़ डॉक्टरों पर भड़क गए और उनके साथ जमकर वाद-विवाद किया. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पूर्व मंत्री मोहोड़ डॉक्टर को खरी-खोटी सुना रहे हैं और डॉक्टर चुपचाप सिर झुकाए सब सुन रहे है.


डॉक्टर पर क्यों भड़के पूर्व शिक्षा मंत्री?


दरअसल, सौंसर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था. स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान के तत्वावधान में किया गया था. शिविर में लोगों को मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी दी गई. इसी दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री नाना माहोड़ को ड्यूटी कर रहे डॉक्टर की कोई बात नागवार गुजरी. उन्होंने शिविर में डॉक्टर पर भड़क गए और खरी खोटी सुना दी.


Jabalpur News: जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट का हो रहा है विस्तार, जानिए क्या-क्या नई सुविधाएं मिलेंगी


शब्दों की मर्यादा का भी नहीं रखा ख्याल


पूर्व मंत्री ने आपा खो दिया और डॉक्टर की मर्यादा का ख्लाय भी नहीं रखा. उन्होंने शब्दों की मर्यादा लांघते हुए मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ तुषार तलहन से जमकर तू-तू,मैं-मैं की. पूर्व मंत्री डॉक्टर का गुस्सा इस बात पर थआ कि जब हर विषय को सुलझाने के लिए जिला मुख्यालय छिंदवाड़ा जाना है तो फिर शिविर क्यों आयोजित हुआ है. हालांकि इस मामले में डॉक्टर कुछ भी कहने से बच रहे हैं लेकिन वीडियो में घटना स्पष्ट दिखाई दे रही है. रूढ़ पार्टी से ताल्लुक रखने वाले बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री माहोड़ ने सरेआम डॉक्टर से बदतमीजी की.


Jabalpur News: कलेक्टर के नाम पर मैसेज भेजकर अधिकारी से मांगे रुपये, एफआईआर दर्ज, इस शहर से किया था कॉल