Chhindwara News: नशे से परेशान पत्नी ने पति की हत्या कर टैंक में फेंका शव, फिर ऐसे खुला राज
Chhindwara News: वारदात के कई दिन बाद जब पत्नी ने देखा कि राज खुलने वाला है तो उसने थाने पहुंच सरेंडर कर दिया. महिला की निशानदेही पर पुलिस ने टैंक से शव बरामद किया.
Chhindwara News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पति-पत्नी के विवाद और मारपीट में पत्नी ने पति को गमछे से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद पत्नी ने पति के शव को सेप्टिक टैंक में फैंक दिया. जब टैंक से बदबू आने लगी, तब हत्या का राज खुला.
जानकारी अनुसार 56 साल के किशोर मर्सकोले शिवपुरी के बिछुआ पठार का रहने वाला था. उसकी पत्नी शीला मसकोले आंगनवाड़ी में कार्यकर्ता के पद पर पदस्थ है. उसके दो बेटे और एक बेटी है. तीनों का विवाह हो गया. वह दोहरे नशे का आदि था. नशे के बाद वह अक्सर पत्नी से विवाद कर मारपीट करता था. वही उसके चरित्र पर संदेह भी करता था. पत्नी के विषय में अर्नगल बातें भी कहता था. उसका पूरा परिवार इस बात से परेशान था.
घटना के दिन 13 जून को करीब 10 बजे वह नशा कर घर पहुंचा. बड़े बेटे की पत्नी एक हफ्ते से मायके गई हुई थी. उसकी बेटी घर में थी. बकाया सदस्य सभी मजदूरी करने चले गए थे. इस दौरान नशे की हालत में हर बार की तरह पत्नी से विवाद किया. उसे फिर अनर्गल बातें कही. इसके बाद दोनों में झगड़ा और मारपीट हुई. मारपीट के दौरान वह जमीन पर गिर गया. पत्नी ने मौका पाते ही उसके गले में पड़े गमछे के दोनों छोर पकड़कर खींच दिए. इस घटना में पति की मौत हो गई.
पति की मौत के बाद पत्नी घबरा गई. पत्नी ने पति को घर के पीछे बने टैंकर के ढक्कर को खालेकर उसमें फैंक दिया. इसके बाद ढक्कन ढक दिया. दो दिन बाद जब बदबू आने लगी तो उसने ढक्कन के आसपास खुली जगह को सीमेंट से पैक कर दिया. इसके बाद भी बदबू खत्म नहीं हुई. शौचालय से बदबू निकलने लगी. घर में सभी बोलने लगे यह बदबू कहां से आ रही है.
इस दौरान पत्नी इस हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद घुटन महसूस कर रही थी. उसने 16 जून को थाने पहुंचकर टीआई के सामने सरेंडर कर दिया. इसके बाद उसने हत्या की वारदात की पूरी कहानी बताई. पत्नी की निशानदेही पर घर जाकर सेप्टिक टैंक खोला गया. उसे टैंक से उसके पति का शव बरामद किया गया. फिलहाल पत्नी पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सचिन पांडे की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें
'लाडली बहना योजना' का जिक्र कर जीतू पटवारी ने CM मोहन यादव को लिखा पत्र, कर दी बड़ी मांग