एक्सप्लोरर
Advertisement
Chhindwara Digital Beggar: ये है एमपी का पहला 'डिजिटल भिखारी', मांगता है ऑनलाइन भीख, पहले करता था नगर पालिका में नौकरी
Chhindwara Digital Beggar: हेमंत सूर्यवंशी डिजिटल बारकोड दिखाकर पैसे ट्रांसफर करा लेता है. उसके भीख मांगने का अंदाज भी निराला है. वह कहता है, "बाबूजी चिल्लर नहीं है तो फोन पे या गुगल पे से भीख दे दो."
Chhindwara Digital Beggar: दुनिया में बढ़ती टेक्नोलॉजी का फायदा अब भिखारी भी उठाने लगे हैं. दरअसल पिछले कुछ दिनों में आपने डिजिटल भिखारी के बारे में पढ़ा या सुना होगा. अब ऐसा ही एक डिजिटल भिखारी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में सामने आया है, जो डिजिटल तरीके से भीख मांगकर अपना गुजारा कर रहा है. छिंदवाड़ा शहर की गलियों में हेमंत सूर्यवंशी (Hemant Suryavanshi) नाम का शख्स अपने हाथ में डिजिटल लेन-देन का बारकोड लेकर लोगों से भीख मांगता है.
हेमंत सूर्यवंशी किसी शख्स के पास पैसे मांगने पहुंचता है और छुट्टा नहीं होने पर डिजिटल बारकोड दिखाकर पैसे ट्रांसफर करा लेता है. हेमंत का भीख मांगने का अंदाज भी निराला है. वह कहता है, "बाबूजी चिल्लर नहीं है तो फोन पे या गुगल पे से भीख दे दो." भिखारी का कहना है कि लोग डिजिटल तकनीक के चलते भीख भी आसानी से बारकोड स्कैन कर दे देते हैं. उसे अक्सर 5 रुपये से ज्यादा ही मिलते हैं.
पहले नगर पालिका में ड्यूटी करता था हेमंत सूर्यवंशी
हेमंत सूर्यवंशी पहले नगर पालिका परिषद में कार्यरत था, लेकिन किसी कारणवश उसे नौकरी से हटा दिया गया. नौकरी जाने के गम में वहां लगातार इधर-उधर भटकता रहा. बाद में वह भीख मांगने लगा और इसी से अपनी जिंदगी गुजार रहा है. हाथ में मोबाइल फोन और बारकोड लेकर भीख मांगने के लिए इधर-उधर भटक रहा हेमंत सूर्यवंशी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो को खूब शेयर भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion