Chhindwara: छिंदवाड़ा में तेज रफ्तार कार का कोहराम, नशे में धुत युवकों ने कई लोगों को रौंदा
MP News: छिंदवाड़ा में तेज रफ्तार कार ने जमकर कोहराम मचाया है. तामिया थाना के एसआई महेश ने बताया कि अंधाधुंध गति से दौड़ रही डिजायर कार कई लोगों को रौंदते हुए भाग निकली. पुलिस ने युवकों को पकड़ लिया है.
Chhindwara News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के तामिया में एक तेज रफ्तार कार चालक ने जमकर कोहराम मचाया. उसने भीड़ भरे बाजार में बेहद तेज रफ्तार से कार चलाकर कई वाहनों को नुकसान पहुंचाया. इससे पहले उसने माता मंदिर के पास भीख मांगने वाली महिला को टक्कर मारी. इससे महिला के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई.
पुलिस ने आरोपियों को इटावा गांव से पकड़ा
बाजार में कोहराम मचाने के बाद कार सवार तामिया की ओर भाग गए. कार के नंबर प्लेट और उसका बंपर तामिया में ही गिर गया था. पुलिस ने बाद में कार चालक युवकों को तामिया-जामई मार्ग पर इटावा गांव से पकड़ लिया.
Exam Special Train: जबलपुर और नांदेड़ के बीच चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरा शेड्यूल
तामिया थाना के एसआई ने दी जानकारी
तामिया थाना के एसआई महेश अहिरवार के अनुसार तामिया में बुधवार को शाम 5 बजे के बाद अंधाधुंध गति से दौड़ रही डिजायर कार कई लोगों को रौंदते हुए भाग निकली. भागने के दौरान डिजायर कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार का कुछ हिस्सा और नंबर प्लेट भरियाढाना रोड़ में गिर गया था. कार परिवहन विभाग में कमला नागले पिता हेमराज नागले निवासी वार्ड नंबर 1, काली मंदिर के पास, पनारा डुंगरिया, जुन्नारदेव के नाम पर रजिस्टर्ड है.
नशे में धुत मिले ये सभी
वाहन मालिक बंटी नशे में धुत मिला. उसके साथ कार में देवेश रामसिंह नागेश भी नशे में था. इस हादसे में एक महिला सहित दो लोग घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें-