MP News: छिंदवाड़ा के किसान ने बेटी के नाम चांद पर खरीदा प्लॉट, अमेरिकी कंपनी ने पोस्ट से भेजे कागजात
Chhindwara Farmer News: प्रदेश में चंद्रयान के सफल लैंडिंग के प्रदेश के एक किसान ने चांद पर प्लाट खरीा है. किसान को अमेरिका की लूनर रजिस्ट्री इंटरनेशनल की तरफ से प्लाट के कागजात भी मिल गये हैं.
Bought Land on Moon Chhindwara Farmer: चंद्रयान-3 की चंद्रमा के साऊथ पोल पर सफल लैंडिंग के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. पूरा देश अपने वैज्ञानिकों पर गर्व महसूस कर रहा है, तो वहीं इस जश्न के माहौल के बीच लोग चांद पर बसने की प्लानिंग करने लगे हैं. छिंदवाड़ा के बीजेपी नेता और किसान ने अपनी बेटी के नाम चांद पर एक एकड़ जमीनी खरीदी है. जमीन के जरुरी दस्तावेजों को अमेरिका की रजिस्ट्री कंपनी द्वारा कुरियर के माध्यम से बीजेपी नेता को भेजे गए हैं.
छिंदवाड़ा के पिपरिया बिरसा के भाजयुमो नेता और युवा किसान अनुज चौधरी ने चंद्रयान-3 की चंद्रमा पर सफल लैंडिग के बाद 26 अगस्त को चांद पर एक एकड़ जमीन खरीदी है. अनुज चौधरी ने अपनी डेढ़ साल छोटी बच्ची अक्षता चौधरी के नाम पर एक एकड़ प्लॉट खरीदा है. अमेरिका की लूनर रजिस्ट्री इंटरनेशनल ने एक एकड़ जमीन से संबंधित दस्तावेज को किसान को भेज दिया है. दो माह बाद रजिस्ट्री के दस्तावेज पीआर प्राप्त होंगे.
मुंबई के दोस्त से मिली प्रेरणा- अनुज चौधरी
भारतीय जनता युवा मोर्चा और किसान अनुज चौधरी के अनुसार, उनके मुंबई में रहने वाले एक मित्र ने चांद पर जमीन खरीदी है, उन्हीं से प्रेरणा लेकर उन्होंने भी यह प्लॉट खरीदा है. चांद पर जमीन खरीदने के लिए किसी तरह के दस्तावेज की आवश्यकता नहीं थी. सरकारी दस्तावेज के आधार पर नाम और एड्रेस की पूरी स्पेलिंग लिखना होता है. जमीन देखने के एक सीडी उपलब्ध कराई जा रही है.
छिंदवाड़ा ब्लॉक के पिपरिया बीरसा के किसान और ट्रैक्टर व्यवसायी अनुज चौधरी ने बताया कि चांद पर एक एकड़ जमीन 10 हजार रुपये में खरीदी है. इसमें रजिस्ट्री के कागजात, अमेरिका से यहां तक का कुरियर चार्ज और पीडीएफ अलग है. बता दें इससे पहले भी देश में कुछ लोगो ने चांद पर जमीन खरीदी है. हालांकि ये छिंदवाड़ा से पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने चंद्रमा पर प्लाट खरीदा है.
ये भी पढ़ें: MP News: मुख्यमंत्री शिवराज को सता रही किस बात की चिंता? अब महाकाल में कराएंगे भव्य अनुष्ठान, जानें वजह