MP News: OBC आरक्षण समाप्त करने पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने दिया ये बयान, जानिए क्या कहा
छिंदवाड़ा : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ओबीसी आरक्षण रद्द करने के फैसले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कोर्ट में मध्य प्रदेश का सही केस नहीं रखा इसलिए ऐसा फैसला आया है.
छिंदवाड़ा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सुप्रीम कोर्ट के ओबीसी आरक्षण रद्द करने के फैसले को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कोर्ट में मध्य प्रदेश का केस सही तरीके से पेश नहीं किया और हम इस बात का पूरा विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कोर्ट में मध्य प्रदेश का सही केस नहीं रखा इसलिए ऐसा फैसला आया है.
कमलनाथ ने जताई नाराजगी
कोर्ट का फैसला आने के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने आरक्षण मुद्दे पर साफ तौर पर नाराजगी जाहिर की है. उनके बयान से साफ हो गया है कि वो सुप्रीम कोर्ट के द्वारा ओबीसी आरक्षण को लेकर दिए गए फैसले से खुश नहीं हैं. जिसके बाद उन्होंने एक बार फिर से सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कोर्ट में मध्य प्रदेश का सही केस नहीं रखा इसलिए ऐसा फैसला आया है.
कमलनाथ ने साधा भाजपा पर निशाना
मंदसौर में लहसुन के सही दाम नहीं मिलने से नाराज किसानों के मुद्दे पर कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके पास सिर्फ पुलिस और पैसा बचा है. बता दें कि छिंदवाड़ा प्रवास पर शहनाई लॉन में कार्यक्रम के बाद चर्चा के दौरान कमलनाथ ने ये बातें कही है.
ये भी पढ़ें-
Shamli News: शामली में सर्दी का सितम, ठंड बढ़ने से कारोबार पर भी पड़ रहा असर