Chhindwara: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में दुल्हन बारात का इंतजार करती रह गई लेकिन दूल्हा योजनाबद्ध तरीके से प्रेमिका के साथ शादी के ठीक पहले फरार हो गया. इस घटना के बाद लोगों ने पुलिस थाने का घेराव किया और आरोपी पुलिसवाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई. छिंदवाड़ा के कारोवाह गांव में रहने वाली युवती का विवाह बैतूल में पदस्थ आरक्षक सोनू के साथ तय हुआ था. सोनू शिवपुरी जिले का रहने वाला है. दोनों ही विवाह सूत्र में बंधने वाले थे.


इस दौरान शादी की सारी तैयारियां हो गई थी. जब बरात देर रात तक दुल्हन के घर पर नहीं पहुंची तो सभी हैरान रह गए. इसके बाद मामले की छानबीन की गई तो पता चला कि दूल्हा सोनू अपनी प्रेमिका के साथ फरार हो गया है. इसके बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने थाने का घेराव करते हुए शिकायत दर्ज करवाई.


MP Panchayat Election: 31 मई को होगी जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर आरक्षण की घोषणा, लॉटरी की मदद से होगा फैसला


दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल 


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोनू और उसकी प्रेमिका के बारे में युवती और उसके परिजनों को कोई जानकारी नहीं थी. बताया जाता है कि आरक्षक के परिवार वालों ने सारी बात छुपा कर रखी. बाद में जब पूरा राज खुला तो मामला थाने तक पहुंच गया. इस मामले में दुल्हन के परिवार वालों ने बैतूल के पुलिस अधिकारियों से भी कार्रवाई की मांग की है. इस घटना के बाद दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल है.


राजी मर्जी से हुआ था रिश्ता तय


युवती के परिजनों ने पुलिस को बताया कि सोनू की मर्जी से रिश्ता तय हुआ था. इसके अलावा शादी के कार्ड भी दूल्हे ने अपने सारे रिश्तेदारों और दोस्तों को वितरित किए थे. वह शादी के लिए पूरी तरह तैयार था, लेकिन ऐन वक्त पर उसने धोखा दे दिया. इस पूरे मामले को लेकर युवती के परिजनों ने सोनू के करीबी रिश्तेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है. 


Indore Murder Case: इंदौर में शादीशुदा युवक को इश्क करना पड़ा महंगा, माशूका के परिवार ने उतारा मौत के घाट