Chhindwara Murder: मामूली विवाद में पति बना जल्लाद, सिलबट्टा मारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट
Murder Case: पति की करतूत इलाके में चर्चा का विषय बन गयी है. उसने पवित्र रिश्ते का खून कर दिया. वारदात का कारण दंपति के बीच मामूली विवाद बताया जा रहा है. काफी मशक्कत के बाद पति पकड़ में आ गया है.
![Chhindwara Murder: मामूली विवाद में पति बना जल्लाद, सिलबट्टा मारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट Chhindwara husband killed wife in family dispute with grinding stone ANN Chhindwara Murder: मामूली विवाद में पति बना जल्लाद, सिलबट्टा मारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/d02831e719bd4b9a8d23499f068620781721053487144211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Murder Case: मध्य प्रदेश में पति पत्नी के पवित्र रिश्ते का खून हुआ है. आरोप है कि मामलूी विवाद में पति ने सिलबट्टा मारकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. बुधवार को वारदात के बाद आरोपी पति फरार हो गया था. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आरोपी पति को धर दबोचा. सनसनीखेज घटना छिंदवाड़ा में मोहगाव के पधराखेड़ा की है.
पति की करतूत इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. पांढुर्णा एसपी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि पंधराखेड़ी गांव में 42 साल का दिलीप पराड़कर पत्नी जयश्री पराड़कर के साथ रहता था. दोनों के बीच पारिवारिक कलह आये दिन की बात हो गयी थी.
पति ने सिलबट्टा मारकर उतारा मौत के घाट
बुधवार की शाम दोनों के बीच फिर विवाद हुआ. गुस्साए पति दिलीप पराड़कर ने सिलबट्टा से पीट-पीटकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति जंगल की ओर भाग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया.
(रिपोर्ट- सचिन पांडे)
Tiger Death: एमपी में नहीं थम रहा बाघों की मौत का सिलसिला, अब सीहोर में रेलवे ट्रैक पर मिला शव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)