Russia Ukraine War: जंग के बीच यूक्रेन में फंसी हुई हैं छिंदवाड़ा की छात्रा, वीडियो के जरिए सरकार से मांगी मदद
Chhindwara News: एमपी के छिंदवाड़ा जिले की छात्रा इशिका सरकार यूक्रेन में जंग के बीच फंसी हुई है. उसने अपने परिजनों को एक वीडियो भेजा है. उस वीडियो में उसने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
Russia Ukraine Conflict: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की एक छात्रा इशिका सरकार यूक्रेन में जंग के बीच फंसी हुई है. उसने अपने परिजनों को एक वीडियो भेजकर भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है. इशिका जान बचाने के लिए कुछ अन्य भारतीय छात्रों के साथ बंकर में छिपी हैं. छिंदवाड़ा की इशिका ने बताया कि वह यूक्रेन के सुमी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस कर रही हैं. युद्ध के बीच इशिका ने अपने परिजनों को एक वीडियो जारी कर सरकार से मदद मांगी है.
यूक्रेन में भारतीयों की स्थिति बेहद खराब
वीडियो में इशिका सरकार ने बताया कि वह और अन्य स्टूडेंटस सुमी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए थे. इस बीच रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ गया जिसके कारण यहां पर हालत बदतर हो गए हैं. उन्हें और अन्य लोगों को बंकर में रहना पड़ रहा है. यहां जल्द ही खाने की सामग्री, इलेक्ट्रिसिटी और नेटवर्क की समस्या हो सकती है. इशिका ने बताया कि भारतीयों की स्थिति फिलहाल यूक्रेन में बहुत दयनीय हो गई है. यहां पर दहशत में घुटन भरी जिंदगी जीना पड़ रहा है. उसने भारत सरकार से उसे जल्द देश वापस बुलाने की गुजारिश की है.
इशिका की सुरक्षित वापसी के लिए हो रही प्रार्थना
यहां बता दें कि इशिका सरकार छिंदवाड़ा जिले के सौंसर विकासखंड के ग्राम पिपलानारायन वार की निवासी है. उसके पिता का नाम डॉ. प्रभास सरकार है जो पेशे से चिकित्सक हैं. पिपलानारायण वार गांव में इशिका की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना की जा रही है.
पिता ने की फरियाद
इशिका के पिता डॉ. प्रभास सरकार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंडियन एम्बेसी से गुहार लगाकर अपनी बेटी और उसके साथ अन्य भारतीयों को जल्दी वापस लाने की अपील की है. इशिका के पिता का कहना है कि उनकी बेटी के साथ भारत के 250 से ज्यादा नागरिक सुमी स्टेट के बंकर में फंसे हुए हैं. यहां पर उन्हें रुकने, खाने-पीने में काफी दिक्कत हो रही है. इस बीच गोलाबारी और न्यूक्लियर बम का खतरा भी बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-
Indore News: पांच सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे अष्टांग आयुर्वेद कॉलेज के छात्र, दी ये चेतावनी