Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में सोमवार को कार्बाइन गन से फायर कर सर्राफा व्यापारी से लूट का प्रयास करते नकाब पोश अज्ञात व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया. सोमवार की सुबह लगभग 9.45 बजे छिंदवाड़ा के स्थानीय छोटी बाजार में दुर्गा ज्वेलर्स में अचानक एक नकाबपोश अज्ञात शख्स घुस गया. दुकान के संचालक सोहन ताम्रकार को नकाबपोश शख्स ने ज्वेलरी और नगदी देने की धमकी दी. बात नहीं सुनने पर सर्राफा व्यापारी पर नकाबपोश व्यक्ति ने अपनी कार्बाइन गन से फायर कर दिया जिससे ज्वेलर्स के पैर और पेट में गोली लगी.
गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोग इक्कठे हो गए. इसके बाद आरोपी नकाबपोश व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया, लेकिन उसकी बाइक चालू नहीं हुई. युवक एक के बाद एक करके पांच से ज्यादा किक मारकर बाइक चालू करने का प्रयास करता रहा इतने में मौका देखकर पड़ोसियों ने नकाबपोश पर सामान फेंका और लाठी डंडों से पिटाई कर अधमरा कर पुलिस को सूचना दी. इसके पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर घायल सराफा व्यापारी को अस्पताल भेजा. वहीं घटना स्थल पर जिले के नवागत प्रभारी एसपी विनायक वर्मा ने सील कर दिया.
आरोपी के पास से मिला आर्मी का पहचान पत्र
घटना के बाद एसएसएल टीम ने घटना स्थल पर जांच की तो पाया गया कि आरोपी ने कार्बाइन गन से तीन फायर किए थे. वहीं आरोपी ने पुछताछ में यूपी से कार्बाइन गन लूटने की बात कबूली है. यूपी से लूटी गई काबाईन गन और छिंदवाड़ा में जब्त गन का नंबर एक जैसा है. वहीं युवक के पास से आर्मी का पहचान पत्र मिला है. युवक की पहचान छिंदवाड़ा के चारगांव निवासी 32 वर्षीय संदीप यादव के रूप में हुई. पुलिस ने कार्बाइन गन के मामले में पूछताछ की तो आरोपी ने यूपी के सुलतानपुर रेलवे स्टेशन पर विधायक के गनमैन से गन लूटने की वारदात कबूली.
यूपी विधायक के गनमैन से छीनी थी गन
जानकारी के मुताबिक 25 अक्टूबर को आरोपी ने यूपी के सुलतानपुर रेलवे स्टेशन के पास मोहम्मदाबाद विधायक मन्नू अंसारी के गनमैन पर चाकू से हमला कर 9 एमएम कार्बाइन गन छीनी थी. इसके बाद छिंदवाड़ा पुलिस यूपी पुलिस के साथ मिलकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस ने आरोपी को 5दिन की रिमांड पर लिया है. आरोपी आर्मी में लांस हवलदार के पद पर तैनात था. मार्च 2022में इसे भगौड़ा घोषित किया था. छिंदवाड़ा एसपी विनायक वर्मा ने बताया कि छिंदवाड़ा में बंदूक की नोक पर सर्राफा व्यापारी के साथ लूट का प्रयास करने का आरोपी मूलतः छिदवाड़ा का निवासी हैं. यह फौज में लांस हवलदार था.
आर्थिक परेशानी को बताई वजह
मार्च 2022 में फौज ने इसे भगोड़ा घोषित कर दिया था. एसपी ने बताया कि वारदात में इस्तेमाल बाइक चोरी की थी. कोतवाली अंतर्गत छोटा तालाब के पास गाड़ी का चोरी होना पाया गया है. संदीप यादव फौज से भगौड़ा होने के बाद करीब एक साल से देश में कई जगह रह चुका है. छिंदवाड़ा में आरोपी ने पर्सनल लोन लेकर गांव के परिचित के साथ साझेदारी में टेंट का व्यापार शुरुआत किया था. आरोपी ने पूर्व में जिले के कुंडी पुरा थाने में शिकायत किया कि उसको उसके पार्टनर से काफी पैसे लेने है. आर्थिक तंगी की वजह से आरोपी ने सर्राफा व्यापारी से लूट का प्रयास किया था.