Amarwara Bye Poll: जीतू पटवारी ने अमरवाड़ा उपचुनाव को कमलनाथ के सम्मान से जोड़ा, की भावुक अपील
Amarwara Assembly By Election: कांग्रेस प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने उतरे जीतू पटवारी ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी में शामिल होने पर हर नेता के दाग धुल जाते हैं.
MP Assembly By Election 2024: मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर बुधवार को वोट डाले जायेंगे. आज (सोमवार) चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था. चुनावी शोर थमने से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के किये गये कार्यों का बखान किया. उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा के विकास में कमलनाथ का खून पसीना शामिल है. छिंदवाड़ा के विकास मॉडल की चर्चा पूरे देश में हुई.
जीतू पटवारी ने कहा, "लोकसभा चुनाव में कमलनाथ के सम्मान की रक्षा नहीं हुई. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी अति आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया. अब एक बार फिर अमरवाड़ा उपचुनाव कांग्रेस की हार का बदला लेने का अवसर है." जीतू पटवारी ने अमरवाड़ा में उपचुनाव को कमलनाथ के सम्मान से जोड़ते हुए भावुक अपील की. उन्होंने कहा कि अमरवाड़ा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी को जिताकर कमलनाथ के सम्मान को बहाल किया जा सकता है.
छिन्दवाड़ा लोकसभा की अमरवाड़ा विधानसभा सहित सभी विधानसभा में माननीय कमलनाथ जी ने अद्भुत विकास किया लेकिन हम लोग उनके सम्मान को नहीं बचा पाएँ!
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) July 8, 2024
आज अमरवाड़ा विधानसभा का उपचुनाव लोकतंत्र और जनमत में अपमान का बदला लेने के साथ ही कमलनाथ जी के सम्मान का चुनाव है, हम सभी को इसमें अटूट… pic.twitter.com/SLAL8Ju882
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जीतू पटवारी ने की भावुक अपील
उन्होंने बीजेपी को भ्रष्टाचार की वॉशिंग मशीन बताया. जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी में शामिल होने पर हर नेता के दाग धुल जाते हैं. अमरवाड़ा का उदाहरण सामने है. उन्होंने कहा, "कमलेश शाह के बीजेपी में जाते ही करोड़ों रुपये का घोटाला जमींदोज हो गया. लेकिन जनता की अदालत में हिसाब होना बाकी है. जनता बीजेपी प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह को सबक सिखाने के लिए तैयार है."
भारतीय जनता पार्टी वो वॉशिंग मशीन है जिसमें शामिल होने पर हर नेता के तमाम दाग धुल जाते है!
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) July 8, 2024
यही अमरवाड़ा में भी हुआ है, कमलेश शाह के करोड़ों रूपए के घोटाले को BJP में जाते ही ज़मींदोज़ कर दिया गया लेकिन वो जनता की अदालत में नहीं बचने वाले, जनता उन्हें सबक़ सिखाने हेतु तैयार है। pic.twitter.com/5BOfmjZOdA
क्या कांग्रेस लोकसभा चुनाव की हार का बदला ले पायेगी?
कांग्रेस के सामने लोकसभा चुनाव की हार का बदला लेने की चुनौती है. अमरवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है. कांग्रेस ने धीरेन शाह को अमरवाड़ा के चुनावी रण में उतारा है. वोटिंग के तीन दिन बाद 13 जुलाई को अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों की भाग्य का पिटारा खुलेगा.
'कांग्रेस विधायक को ही बना दिया मंत्री', रामनिवास रावत के शपथ पर आखिर क्यों बोले जीतू पटवारी?