MP Assembly By Election 2024: मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर बुधवार को वोट डाले जायेंगे. आज (सोमवार) चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था. चुनावी शोर थमने से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के किये गये कार्यों का बखान किया. उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा के विकास में कमलनाथ का खून पसीना शामिल है. छिंदवाड़ा के विकास मॉडल की चर्चा पूरे देश में हुई.


जीतू पटवारी ने कहा, "लोकसभा चुनाव में कमलनाथ के सम्मान की रक्षा नहीं हुई. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी अति आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया. अब एक बार फिर अमरवाड़ा उपचुनाव कांग्रेस की हार का बदला लेने का अवसर है." जीतू पटवारी ने अमरवाड़ा में उपचुनाव को कमलनाथ के सम्मान से जोड़ते हुए भावुक अपील की. उन्होंने कहा कि अमरवाड़ा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी को जिताकर कमलनाथ के सम्मान को बहाल किया जा सकता है.






चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जीतू पटवारी ने की भावुक अपील


उन्होंने बीजेपी को भ्रष्टाचार की वॉशिंग मशीन बताया. जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी में शामिल होने पर हर नेता के दाग धुल जाते हैं. अमरवाड़ा का उदाहरण सामने है. उन्होंने कहा, "कमलेश शाह के बीजेपी में जाते ही करोड़ों रुपये का घोटाला जमींदोज हो गया. लेकिन जनता की अदालत में हिसाब होना बाकी है. जनता बीजेपी प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह को सबक सिखाने के लिए तैयार है."






क्या कांग्रेस लोकसभा चुनाव की हार का बदला ले पायेगी?


कांग्रेस के सामने लोकसभा चुनाव की हार का बदला लेने की चुनौती है. अमरवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है. कांग्रेस ने धीरेन शाह को अमरवाड़ा के चुनावी रण में उतारा है. वोटिंग के तीन दिन बाद 13 जुलाई को अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों की भाग्य का पिटारा खुलेगा. 


'कांग्रेस विधायक को ही बना दिया मंत्री', रामनिवास रावत के शपथ पर आखिर क्यों बोले जीतू पटवारी?