Chhindwara Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी में तेज हो गई है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का भावुक भरा बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह बीजेपी पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं और छिंदवाड़ा के जनता से भावुकता के साथ अपील कर रहे हैं.
वीडियो में कमलनाथ ने कह रहे हैं "मध्य प्रदेश में 20 साल से बीजेपी की सरकार है. बीजेपी बड़ी-बड़ी बातें करती है, लेकिन छिंदवाड़ा की जनता के काम तो मैं ही करता हूं. छिंदवाड़ा की जनता के काम नहीं रुकेंगे सबके काम करने की गारंटी मैं लेता हूं." जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि "आपका त्याग और विश्वास मुझे आखिरी दम तक मिलता रहे यह मुझे पूरा उम्मीद है, मुझे उम्मीद है कि सच्चाई का साथ देना".
'विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी'
छिंदवाड़ा की परासिया विधानसभा के बीजागोरा में कमलनाथ ने सभा को संबोधित किया. कमलनाथ ने कहा कि "मैंने पिछले 44 साल में छिंदवाड़ा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी. आज देश में छिंदवाड़ा की अपनी पहचान है''.
'20 साल से बीजेपी की सरकार है'
कमलनाथ ने आगे कहा कि "बीजेपी लंबी चौड़ी बातें करती है. मध्य प्रदेश में 20 साल से बीजेपी की सरकार है, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. सरकार किसी की बने रहे, लेकिन काम तो हम ही करते हैं. छिंदवाड़ा के काम नहीं रुकेंगे, आपके काम तो मैं ही कराता हूं".
ये भी पढ़ें: MP Politics: एमपी में कांग्रेस के साथ AAP में भी सेंध, जिला पंचायत अध्यक्ष समेत सैकड़ों कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल