Chhindwara Lok Sabha Election 2024: छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर शिकवे शिकायतों का दौर जारी है. अब बीजेपी प्रवक्ता विवेक बंटी साहू ने कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की है. बंटी साहू का आरोप है कि आरके मिगलानी ने पत्रकारों को मेरा कूटरचित आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के लिए 20 लाख रुपए का प्रलोभन दिया था. इसे लेकर विवेक बंटी साहू ने शिकायत दर्ज कराई है. 


मध्य प्रदेश की सबसे हॉट छिंदवाड़ा संसदीय सीट पर शिकायतों का दौर जारी है. दो दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ की शिकायत की थी. इस शिकायत में बताया गया था कि नकुलनाथ बच्चों से घरों में कांग्रेस के झंडे लगाने और प्रचार सामग्री वितरित करते हैं. 


'संहिता का खुला उल्लंघन है'
शिकायत में बताया कि जुन्नारदेव विधानसभा के अंतर्गत नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 6 में प्रचार प्रचार के लिए बच्चों से झंडे लगाए गए हैं. यह आचार संहिता का खुला उल्लंघन है. इधर अब दूसरी शिकायत बीजेपी ने कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी की है. 


एसपी की भी हो चुकी शिकायत
शिकायतों के इसी सिलसिले में कांग्रेस ने भी मुख्यमंत्री के साथ पांढुर्ना एसपी की मीटिंग को लेकर एसपी की शिकायत की शिकायत की थी. बता दें 6 अप्रैल को सीएम डॉ. मोहन यादव प्रचार के लिए छिंदवाड़ा पहुंचे थे. इस दौरान पांढुर्णा के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी ने सीएम से बंद कमरे में लगभग आधे घंटे तक चर्चा की थी. इसे लेकर कांग्रेस ने शिकायत की थी.


क्या कहा विवेक बंटी साहू ने
बीजेपी प्रवक्ता विवेक बंटी साहू कहा, "मैं अभी थाने में एक कंप्लेन करके आ रहा हूं, आरके मिगलानी मेरे खिलाफ फर्जी वीडियो जारी कर मुझे बदनाम कर रहे हैं, नकुल नाथ ने पिछले पांच साल में क्या किया बता दें, नकुल नाथ अपने दस कार्यकर्ताओं का नाम भी नहीं जानते होंगे, मेरे भाई नवीन साहू का वीडियो कांग्रेस ने जारी किया जबकि वो सोने चाँदी का कारोबार करते हैं ,अपने व्यवसाय के सिलसिले में वो पैसे दे रहा है और कांग्रेस के महामंत्री साढ़े तीन लाख के साथ पकड़ाए वो क्या था''


उन्होंने आगे कहा कि मिगलानी जी जो दो पत्रकारों को बीस लाख रुपये देने की बात कर रहे हैं वो क्या है नकुल नाथ का जन्म छिन्दवाड़ा में नहीं हुआ अब तक चालीस साल से बाहर के लोग ही यहां सांसद बनते आए मैं तो छिंदवाड़ा का बेटा हूं.


ये भी पढ़ें: असीरगढ़ के जिस किले पर मधुमक्खियों के हमले में दो दर्जन लोग हुए घायल, जानें क्या है इस किले का इतिहास?