Chhindwara Bribe Case: ड्राइवर को ढाल बनाकर 4 लाख की रिश्वत ले रहा था जनपद पंचायत CEO, लोकायुक्त ने दबोचा
छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव जनपद पंचायत का रिश्वतखोर सीईओ सुरेंद्र साहू लोकायुक्त की कैद में आ गया है. अपने ड्राइवर को ढाल बनाकर ग्राम पंचायत सचिव के बेटे से 4 लाख 25 हजार की रिश्वत ले रहा था.
![Chhindwara Bribe Case: ड्राइवर को ढाल बनाकर 4 लाख की रिश्वत ले रहा था जनपद पंचायत CEO, लोकायुक्त ने दबोचा Chhindwara Lokayukta caught Janpad Panchayat CEO of Junnardeo taking 4 lakh bribe ANN Chhindwara Bribe Case: ड्राइवर को ढाल बनाकर 4 लाख की रिश्वत ले रहा था जनपद पंचायत CEO, लोकायुक्त ने दबोचा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/15/597b3e6692082add32ced43c116d9037_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार पर लोकायुक्त का चाबुक लगातार चल रहा है. इस बार जनपद पंचायत का रिश्वतखोर सीईओ लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा है. लोकायुक्त की टीम ने सवा चार लाख की रिश्वत लेते धर दबोचा. सुरेंद्र साहू छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव जनपद पंचायत में पदस्थ है. आरोप है कि ग्राम पंचायत सचिव के बेटे से रिश्वत की मांग की गई थी. सीईओ सुरेंद्र साहू निर्माण कार्यों में तकनीकी स्वीकृति प्रदान कराने के नाम पर रिश्वत ले रहा था. रिश्वत के खेल में अपने ड्राइवर को सीईओ ने सहभागी बना लिया था. लोकायुक्त की जबलपुर से पहुंची टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा.
लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा रिश्वतखोर सीईओ
सीईओ सुरेंद्र साहू और ड्राइवर मिथुन पवार पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है. ग्राम पंचायत बिलावरकला निवासी रोहन यदुवंशी पिता सरवन लाल यदुवंशी ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया था कि पिता ग्राम पंचायत कुकर पानी में सचिव पद पर कार्यरत हैं. निशक्त होने की वजह से पिता का काम बेटा संभालता है. ग्राम पंचायत में निस्तारी तालाब, दो पुलिया, मेड बंधान एवं हितग्राही के खेतों में भूमि सुधार की तकनीकी स्वीकृति प्रदान करवाने के काम था.
Rewa Gangrape Case: मेले से लौट रहीं दो किशोरियों के साथ गैंगरेप, दरिंदों ने मामा और भाई को भी पीटा
इस सिलसिले में उसने सीईओ से मुलाकात की. सीईओ ने 4 लाख 25 हजार की रिश्वत की मांग कर डाली. उसने तत्काल लोकायुक्त को शिकायत की. लोकायुक्त की टीम ने प्रार्थी को जनपद पंचायत सीईओ को 4 लाख 25 हजार की रिश्वत देने के लिए भेजा. सीईओ सुरेंद्र साहू ने चतुराई दिखाते हुए अपने ड्राइवर को लिफाफा देने के लिए कहा. ड्राइवर मिथुन पवार ने तत्काल लिफाफा लेकर बाइक के कवर में रख दिया. घात लगाए लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया.
भ्रष्टाचार में ड्राइवर को बनाया सह आरोपी
लोकायुक्त की टीम ने ड्राइवर को भी सह आरोपी बनाते हुए सीईओ को मुख्य आरोपी बनाया है. कार्रवाई के बाद जुन्नारदेव जनपद में हड़कंप मचा हुआ है. कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झारबडे, निरीक्षक स्वप्निल दास, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान शामिल थे. गौरतलब है कि इससे पहले जुन्नारदेव के एसडीएम कार्यालय में पदस्थ एक रीडर को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम ने गिरफ्तार किया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)