Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने एक बार फिर छिंदवाड़ा (Chhindwara) पहुंचते ही लापरवाही के चलते मंच से ही छिंदवाड़ा सीएमएचओ डॉ जी सी चौरसिया और बिछुआ सीएमओ चंद्र किशोर भवरे को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए.


अपने अनूठे अंदाज में शिवराज सिंह चौहान ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, "पिछली बार जब मैं आया था तो आयुष्मान कार्ड को लेकर सीएमएचओ को हटाने के आदेश जारी किए थे लेकिन उन्होंने फिर से छिंदवाड़ा में पोस्टिंग करा ली है जो एक लापरवाही है, इन्हें मैं तत्काल सस्पेंड करने के आदेश कलेक्टर को देता हूं. साथ ही उन्होंने बिछुआ नगर पंचायत के सीएमओ को भी शिकायत के चलते निलंबित करने का आदेश दिया. मुख्यमंत्री का यह अनूठा अंदाज देखकर जनता ने जमकर तालियां भी बजाईं."


बता दें कि शिवराज सिंह चौहान यहां हितग्राही सम्मेलन के साथ-साथ छिंदवाड़ा जिले को करोड़ों रुपए की सौगात देने के लिए पहुंचे. दोपहर 2:13 बजे मंच पर आए शिवराज सिंह चौहान ने मंच संभालते ही अपना अनूठा अंदाज दिखाना शुरू कर दिया. उन्होंने पोडियम से माइक हटाते हुए मंच पर घूम घूमकर जनता को संबोधित किया जिससे हर कोई हतप्रभ रह गया. 


कमलनाथ पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ का नाम लिए बिना ही उनपर जमकर निशाना साधा. सीएम ने मंच से कहा कि मैं छिंदवाड़ा आता हूं तो कुछ लोगों को बड़ी तकलीफ होती है. मुझे वो घोषणा वीर कहते हैं, अरे..घोषणा तो वीर ही करते हैं. पेसा एक्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी सरकार भोपाल से नहीं गांव के चौपाल से चलेगी. इस दौरान उन्होंने कलेक्टर से मंच पर कहा कि आयुष्मान कार्ड को लेकर कितने शिविर लगे हैं. उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए कई योजनाएं बनाई जा रही हैं. सरकार के पास खजाने की कमी नहीं है. जिले में 1000 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का शिलान्यास होगा. जोड़े गए नामों को अगले महीने से राशन मिलेगा. 


एमपीईबी के अधिकारी को मंच पर बुलाया 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एमपी के अधिकारी को मंच पर बुलाकर बटकाखापा में ट्रांसफार्मर ना बदले जाने की शिकायत पर लताड़ लगाई और कहा कि  किसानों को कोई समस्या न हो, ट्रांसफार्मर तुरंत बदल दिए जाएं. जुन्नारदेव में राशन न मिलने की शिकायत को लेकर मुख्यमंत्री ने कड़े तेवर दिखाते हुए कलेक्टर को तत्काल जांच के निर्देश दिए और नियमित रूप से राशन वितरण कराने की बात कही. मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत छिंदवाड़ा जिले के 4 लाख 81 हजार 285 हितग्राहियों को हितलाभ के स्वीकृति पत्रों का वितरण  किया जा रहा है. सभी हितग्राहियों को अगले माह से योजनाओं का लाभ मिलेगा. 


बेटियों के बिना नहीं चल सकती दुनिया-सीएम
सीएम ने कहा कि, बहन-बेटियों पर अत्याचार करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. मुख्यमंत्री  चौहान ने समाज में बेटियों का महत्व बताते हुये कहा कि बेटियों के बिना दुनिया नहीं चल सकती है, इसलिये प्रदेश में बेटियों के सर्वांगीण विकास के लिये लाडली लक्ष्मी योजना प्रारंभ है. उन्हें बहुत प्रसन्नता होती है कि जिन बेटियों को लाडली लक्ष्मी योजना के वचन पत्र वितरण किये गये, अब वे उच्च शिक्षा के लिये कॉलेज जा रही हैं. 


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बेटियों की पढ़ाई के लिये हर संभव मदद करने की बात कही. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज, इंजीनिरिंग कालेज, आईआईएम, आईआईटी जैसी उच्च शिक्षा की पढ़ाई शासकीय/अशासकीय कालेज में पढ़ने पर बेटियों की फीस सरकार के खजाने से भरी जायेगी. प्रदेश में मां-बेटियों को सम्मान मिले इसके लिये लगातार काम किये जा रहे हैं. प्रदेश में महिलाओं के साथ दुराचार करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जायेगा, उन्हें फांसी पर चढ़ाया जायेगा.


माफियाओं-दलालों को समाप्त करने का अभियान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि छिंदवाड़ा जिले के एक विकासखंड में राशन वितरण में गड़बड़ी करने का समाचार मिला है. उन्होंने कलेक्टर को राशन वितरण करने में गड़बड़ी की जांच करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि गरीबों के राशन वितरण में गड़बड़ी करने वालों को जेल भेजा जायेगा. प्रदेश में माफियाओं और दलालों को पूरी तरह समाप्त करने का अभियान प्रारंभ है. अच्छा काम करने वालो को सम्मानित करूंगा और गड़बड़ करने वालो को नहीं छोड़ूंगा. 


मुख्यमंत्री  चौहान ने सिंचाई कांप्लेक्स के निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने इस निर्माण के कार्य को गुणवत्ता पूर्वक पूरा करने के निर्देश दिये. मुख्यमंत्री ने गांव में बिजली नहीं मिलने की शिकायतों का समय पर निराकरण करने को कहा ताकि नागरिकों और किसानों को असुविधा न हो. उन्होंने खराब या जले हुये ट्रांसफार्मरों को 3 दिन में बदलने को कहा.


2 अधिकारी सस्पेंड 
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि लोकतंत्र में सरकार की जनता के प्रति जबाबदेह होती है, इसलिये जनता के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाये. मुख्यमंत्री ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया और अनुपस्थिति पर सीएमओ श्री चंद्रकिशोर भंवरे को निलंबित कर दिया. मुख्यमंत्री चौहान ने जिले में बेहतर काम करने वाले जनपद पंचायत बिछुआ की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ममता कुलस्ते और पटवारी राकेश खरपुसे, सचिव श्री जयराम शाह आदि को बधाई दी.


Panna Tiger Death: पन्ना के जंगल में पेड़ से लटके मिले बाघ की मौत मामले में दो गिरफ्तार, दो वनकर्मी निलंबित