Chhindwara News: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में छात्र नेताओं और कुलपति एमके श्रीवास्तव के बीच जमकर विवाद की स्थिति हो गई थी. खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर छात्र नेताओं की तरफ से कुलपति को ज्ञापन दिए जाने को लेकर विवाद खड़ा हुआ था. गौरतलब है कि कॉलेज में खेल प्रतियोगिता आयोजित कराने की मांग लेकर पहूंचे एनएसयूआई (NSUI) और छात्र महासंघ के पदाधिकारियों से कुलपति की बहस हो गई. इसमें छात्रों से बात करते हुए कुलपति यह तक कह बैठे कि मैं यहां झक मारने बैठा हूं. 


क्या था मामला
दरअसल एनएसयूआई और छात्र महासंघ के साथ कुछ छात्र-छात्राएं ज्ञापन लेकर पहुंचे थे. तभी अचानक कुलपति के साथ बहस हो गई और कुलपति ने यहां तक कह दिया कि मैं यहां झक मारने के लिए बैठा हूं. इस तरह का गैर जिम्मेदाराना जवाब सुनकर छात्र भी भड़क गए और इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हुई. छात्रसंघ की अध्यक्ष रेशमा खान के मुताबिक पूरे विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स प्रतियोगिताएं हो रही हैं. सिर्फ छिंदवाड़ा को ही इस प्रतियोगिता से वंचित किया गया है.


कुलपति आपा खो बैठे-छात्रसंघ अध्यक्ष
रेशमा ने कहा कि, छात्र संघ द्वारा बार-बार ज्ञापन देने के बावजूद भी महाविद्यालय द्वारा यहां प्रतियोगिता आयोजित नहीं की जा रही है जिससे कॉलेज के छात्र छात्राओं और खिलाड़ियों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को इसी की समस्याओं के निराकरण के लिए छात्र संघ कुलपति के पास निवेदन करने पहुंचे थे. अचानक कुलपति आपा खो बैठे और उन्होंने हमसे दुर्व्यवहार किया.


विवाद की स्थिति बन गई
छात्रों ने कुलपित से कहा कि सारी यूनिवर्सिटी में युवा उत्सव के तहत कार्यक्रम किए जा रहे हैं मगर छिंदवाड़ा को इस प्रतियोगिता से क्यों वंचित रखा गया तो कुलपति ने कहा कि मैं झक मार रहा हूं. ऐसे अपशब्दों का प्रयोग करने पर छात्र महासंघ के छात्र-छात्राएं आक्रोशित हो उठे और कॉलेज में विवाद की स्थिति बनती नजर आई.


ये भी पढ़ें:


मोबाइल की आखिरी लोकेशन से आरपीएफ की टीम ने लुटेरों को किया गिरफ्तार, ट्रेनों में करते थे लूटपाट


Covid-19 Vaccine: देश में 80 फीसदी वयस्क आबादी को कोरोना वैक्सीन की लगी दोनों डोज, जानिए- दिल्ली, यूपी, बिहार, एमपी सहित अन्य राज्यों में क्या है स्थिति