(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhindwara News: एक्टिवा सवार युवती को बस ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत, गु्स्साए गांव वालों ने बस में लगाई आग
Chhindwara Road Accident: छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर जा रही तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी. युवती का सिर बस के पहियों के नीचे आ गया जिससे उसकी मौत हो गई. ड्राईवर मौके से फरार हो गया.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा (Chhindwara) से नरसिंहपुर (Narsinghpur) जा रही एक तेज रफ्तार बस ने कुसमैली पेट्रोल पंप के सामने एक्टिवा सवार एक युवती को जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बस को आग लगा दी. घटना मंगलवार शाम 7 बजे के आसपास की बताई जा रही है. खापाभाट में रहने वाली 22 साल की सोनम अपनी सहेली को छोड़ने के लिए दुपहिया वाहन से हिंदुस्तान लीवर गई हुई थी. वापस लौटते समय छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर जा रही तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर (Road Accident) मार दी. टक्कर की वजह से युवती का सिर बस के पहियों के नीचे आ गया जिससे उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद ड्राईवर मौके से फरार हो गया. वहीं बस में सवार लोगों में अफराफरी मच गई.
गुस्साए परिजनों ने बस में लगाई आग
सूचना के बाद धरमटेकड़ी और कुंडीपुरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन उनकी मौजूदगी में युवती की मौत से गुस्साए परिजनों और अन्य लोगों ने पुलिस के सामने ही बस को आग के हवाले कर दिया. पुलिस के सामने आक्रोशित लोग बस में आग लगाते रहे लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनकर खड़ी रही. गनीमत रही कि इस दौरान बस में कोई सवारी मौजूद नहीं थी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा जिसके बाद यहां मामला नियंत्रण में है. बताया जा रहा है कि मृतक युवती खापाभाट के मरघट मोहल्ले में रहती थी. अपनी जिस दोस्त को वह छोड़ने गई थी उसके द्वारा परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई जिसके बाद वे आक्रोशित होकर मौके पर पहुंचे और बस में आग लगा दी.
चालक को हवाले करने के लिए हंगामा
धरमटेकड़ी चौकी में पीड़ित परिवार के साथ ग्रामीण भी बड़ी संख्या में मौजूद थे. ग्रामीण आरोपी चालक को उनके हवाले करने की मांग कर हंगामा मचा रहे थे. तभी चौकी से निकले एक युवक को देख भीड़ उनके पीछे भागी. शाम 7.50 बजे से रात 9.30 बजे तक तनाव की स्थिति बनी रही. घटना स्थल के पास रहने वाली महिला ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि वह पूजा के लिए गुजिया बना रही थी. चिल्लाने की आवाज सुनकर दरवाजे के बाहर निकली तो देखा सामने सड़क पर बस से आग उठ रही थी. पुलिस बल ने भीड़ को खदेड़ा जिसके बाद आग को बुझाया गया.
बिगड़े हालात पर पाया गया काबू-एसपी
मंगलवार शाम 7 बजे के करीब एचएलएल के सामने बस की टक्कर से युवती की मौत हो गई. 7.20 बजे के करीब मौके पर जमा भीड़ ने चक्का जाम कर दिया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बस को भी घटना स्थल से हटाया. 7.45 बजे के करीब घटना स्थल से चौकी के बीच क्रेन पर लटकी बस पर भीड़ ने पथराव कर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. 8.30 बजे धरमटेकड़ी चौकी में जमा भीड़ रह रहकर उग्र होती रही. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात रहा. छिंदवाड़ा के एसपी विवेक अग्रवाल ने बताया, घटनास्थल पर बिगड़े हालात काबू में हैं. बस ने दुपहिया सवार बच्ची को रौंद दिया था. घटना स्थल पर बच्ची की मौत होने के बाद अज्ञात लोगों ने बस में आग लगा दी. पुलिस टीम मौके पर है.
Dhar Crime: धार में मुंहबोली नाबालिग बेटी के साथ पिता ने की हैवानियत, पीड़िता हुई गर्भवती