Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कददावर नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) की घेराबंदी को लेकर बीजेपी ने चुनाव से पहले अपना नया एक्शन प्लान तैयार करते हुए हिंदूवादी नेता और ग्रामीण विकास मंत्री गिरीराज सिंह (Giriraj Singh) को छिंदवाडा (Chhindwara) का प्रभारी बनाकर सबकों चौंका दिया है. जिस जामसांवली मंदिर से फायर ब्रांड नेत्री उमा भारती ने मप्र से 10 साल की दिग्विजय सिंह सरकार को बेदखल किया था उसी जामसांवली मंदिर से गिरीराज सिंह भी छिंदवाड़ा का प्रभार लेकर 3 दिन जिले में गुजारेंगे और अपनी रणनीति तैयार करेंगे. बीजेपी के अंदरखाने से जो खबर सामने आ रही है उसमें यह बताया गया है कि 3 दिनों में गिरीराज सिंह छिंदवाड़ा सियासत को अपने पैमाने में उतारकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को रिपोर्ट सौंपेंगे जिसके बाद छिंदवाड़ा को कांग्रेस मुक्त करने का फार्मूला दिल्ली में तय होगा.


विधानसभा और लोकसभा पर फोकस
छिंदवाड़ा से 9 बार सांसद रहे चुके पीसीसी चीफ और छिंदवाड़ा विधायक कमलनाथ की घेरा बदी के लिए बीजेपी आक्रामक रणनीति बना रही है. वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ दोबारा मप्र में सत्ता हासिल करने के लिए पूरी दमखम के साथ तैयारी में जुटे हुए है, ऐसे में उन्हें बीजेपी द्वारा इस बार अपने घर में ही घेरने की तैयारी राष्ट्रीय स्तर से शुरू कर दी गई है. अब तक गौर करने वाली बात यह भी है कि राष्ट्रीय स्तर की इस तैयारी के तय फार्मूले के अनुसार विधानसभा के साथ साथ लोकसभा सीट कांग्रेस से हथियाने के लिए गिरिराज सिंह ना सिर्फ हिंदू त्यौहारों पर फोकस करेंगे बल्कि पार्टी की अंदरूनी कलह को दूर करने का मंत्र देंगे.


Watch Video: काली कमाई से RTO ने बनाई आलीशान कोठी, होम थिएटर और बाथरूम देख दंग रह जाएंगे आप


5वीं बार दी गई बड़े नेता को जिम्मेदारी
छिंदवाड़ा में कमलनाथ को उनके घर में घेरने की यह कोई पहली कोशिश नहीं है. इससे पहले भी बीजेपी 5 बड़े नेताओं को कमलनाथ के सामने मैदान में उतार चुकी है जिसमें उमा भारती, कैलाश विजय वर्गीय, प्रकाश जावड़ेकर, सांसद कैलाश सोनी, स्वतंत्र देव सिंह तक को जिम्मेदारी दे दी गई थी लेकिन उमा को छोड़ दिया जाए तो कोई भी कमलनाथ के गढ़ में कोई खास ताकत नहीं दिखा पाया है. ऐसे में अब गिरीराज सिंह को कमान दी गई है जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं.  गिरिराज सिंह जिले के धार्मिक, शासकीय, राजनीतिक कार्यक्रमों में पूरा समय देंगे.          


आज छिंदवाड़ा पहुंच रहे गिरिराज सिंह
18 अगस्त गुरुवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह वायुसेना के विमान द्वारा दिल्ली से नागपुर पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से दोपहर 12 बजे छिंदवाड़ा जाम सांवली मंदिर पहुंचेंगे. हनुमान जी के दर्शन के बाद बीजेपी कार्यालय में 4घंटे से अधिक समय तक पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेंगे. शाम 6.45 बजे दादाजी धूनी वाले मंदिर में आयोजित होने वाली दही हांडी के कार्यक्रम में शामिल होंगे. शुक्रवार 19 अगस्त को सुबह 9.45 पर  गिरिराज सिंह रानी दुर्गावती चौक में रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. वे कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक लेने के बाद एफडीडीआई में लाभार्थियों से चर्चा करेंगे. दोपहर बाद मोहखेड़ के शासकीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. सिंह शनिवार 20 अगस्त को पूजा शिवी लॉन और राणा लॉन में निकाय और पंचायत के नव निर्वाचित सदस्यों और पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद दिल्ली रवाना होंगे.


Janmashtami 2022: ठाकुर जी के श्रृंगार के लिए भोपाल के बाजार हुए रोशन, जानिए- इस बार किन झूलों की हो रही डिमांड