Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ (Former CM Kamal Nath) के 12 महीने बाद कांग्रेस सरकार (Congress government) आने वाले बयान पर प्रदेश सरकार के मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने तंज किया है. मंत्री ने कहा कि, 'न ही मैं भविष्यवक्ता हूं और न ही मैं ईश्वरीय स्वरूप हूं, हो सकता है शायद वह अंश उनमें हो.' वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर मची रस्साकसी पर प्रदेश सरकार के पीएचई राज्यमंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि, कोई भी अध्यक्ष बने हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. कांग्रेस की स्थिति तो आप देख ही रहे हैं.
पहुंचे थे छिंदवाड़ा
प्रदेश के औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और प्रदेश के पीएचई राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव गुरुवार को छिंदवाड़ा पहुंचे. इस दौरान दोनों मंत्री जिले में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत सिहोरा माल और मानेगांव में आयोजित शिविरों में शामिल हुए और इसके बाद शाम को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की समीक्षा बैठक ली.
क्या कहा मंत्री ने
कलेक्ट्रेट में राज्य सरकार के मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविर और प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. इसके साथ ही पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा दिए गए 12 महीने में कांग्रेस सरकार आने वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि न ही मैं भविष्यवक्ता हूं न ही मैं ईश्वरीय स्वरूप हूं, हो सकता है शायद वह अंश उनमें हो.
क्या कहा दूसरे मंत्री ने
वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए पीएचई राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए मची रस्साकशी के सवाल पर कहा कि यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चाहे राहुल गांधी बनें, सोनिया गांधी बनें या दिग्विजय सिंह बनें हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. कांग्रेस की स्थिति तो आप देख ही रहे हैं. इसके साथ ही बृजेंद्र सिंह यादव ने मीडिया से कहा कि प्रदेश के प्रत्येक आमजन को स्वच्छ और फ्लोराइड मुक्त पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है.
Indore News: इंदौर में दुष्कर्म मामले में युवक को ब्लैकमेल कर रही थी महिला, पुलिस ने किया गिरफ्तार