Chhindwara News: अभियान में 2000 से ज्यादा सरकारी अधिकारी-कर्मचारी मिले बिना हेलमेट, 20 पुलिसकर्मी भी पकड़ाए
MP News: नो हेलमेट नो राइडिंग अभियान के तहत दोपहिया वाहन चेकिंग में 4,000 से अधिक चालान काटे गए हैं. इनमें 2000 से ज्यादा शासकीय अधिकारी और कर्मचारी बिना हेलमेट पकड़े गए.
Madhya Pradesh News: एमपी में छिंदवाड़ा पुलिस (Chhindwara Police) ने सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए नो हेलमेट, नो राइडिंग अभियान (No Helmet No Riding Campaign) छेड़ रखा है जिसको लेकर ट्रैफिक पुलिस (Chhindwara Traffic Police) अलग-अलग तिराहे चौराहे में दोपहिया वाहन चालकों की हेलमेट चेकिंग कर रही है.
पिछले 14 दिनों में हेलमेट चेकिंग अभियान में 4000 से अधिक लोगों के हेलमेट नहीं पहनने पर चालान काटे गए. खास बात यह रही कि इस चेकिंग अभियान का शिकार होने वाले अधिकांश शासकीय कर्मचारी निकले. 2000 से अधिक सरकारी विभाग में पदस्थ अधिकारी कर्मचारी भी हेलमेट का नियम तोड़ते मिले. जिम्मेदार मानी जाने वाले पुलिस विभाग (Madhya Pradesh Police) के 20 अधिकारी और कर्मचारी भी इस चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट पकड़े गए जिसमें उन्हें चालान भरना पड़ा.
डीएसपी सुदेश सिंह ने बताया, आंकड़ों में सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या डेढ़ लाख से अधिक है. इनमे से 50 प्रतिशत से अधिक संख्या हेलमेट नहीं पहनने वाले दोपहिया वाहन चालक मौत का शिकार होते हैं. सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु के आंकड़ों को कम करने के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है.
सितंबर माह में दोपहिया वाहन चलाते समय सेक्शन 128और सेक्शन 129 दोनों के पालन के लिए पुलिस अभियान चला रही है. सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु के आंकड़ों को कम करने के लिए हमनें जिले में हेलमेट की अनिवार्यता की है ताकि दोपहिया वाहन में दो से अधिक व्यक्ति न बैठें.
सरकारी अधिकारी-कर्मचारी बिना हेलमेट
डीएसपी ने बताया, 6 अक्तूबर से जिले में दो चरणों में शहर के अलग अलग तिराहे चौराहे, चौकी, थाना स्तर पर हेलमेट चेकिंग अभियान जारी हैं. नो हेलमेट नो राइडिंग अभियान के तहत दोपहिया वाहन चेकिंग में 4,000 से अधिक दोपहिया वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं. इनमें आधे से अधिक 2000 से ज्यादा शासकीय अधिकारी और कर्मचारी बिना हेलमेट पकड़े गए. इनमें जिम्मेदार पुलिस विभाग के 20 अधिकारी-कर्मचारी हेलमेट के नियमों को तोड़ते हुए पकड़े गए.
चला था हेलमेट जागरूकता अभियान
यातायात विभाग ने हेलमेट चेकिंग अभियान से पहले पूरे जिले में हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया था. लोगों को पंपलेट और नाटक नुक्कड़ के माध्यम से बताया गया था कि सड़क दुर्घटना में मौत की बड़ी वजह हेलमेट नहीं पहनना ही है क्योंकि दो पहिया में वाहन सवार के पास दुर्घटना से बचने का कोई भी सुरक्षा उपकरण नहीं होता है. इस जागरूकता अभियान के बाद जिले में दो सप्ताह में 4000 हजार से अधिक लोगों के चालान काटे जा चुके हैं. हेलमेट की अनिवार्यता के लिए जिले में लगातार अभियान चलता रहेगा.
जागरूकता के लिए निकली वाहन रैली
गुरुवार की शाम को पुलिस और स्वयं सेवी संगठन ने संयुक्त रूप से वाहन रैली निकालकर लोगों को हेलमेट पहनने का संदेश दिया. हेलमेट जागरूकता वाहन रैली यातायात थाना से शुरू हुई. शहर के मुख्य मार्गों से निकली रैली में शामिल हेलमेट पहने सभी दो पहिया सवार लोगों ने हेलमेट पहनने का संदेश दिया.
पकड़ाए सरकारी कर्मचारियों ने क्या कहा
पुलिस दरोगा बिना हेलमेट पकड़े गए तो कहा कि इस बार छोड़ दीजिए. इसपर डीएसपी सुदेश सिंग ने कहा कि अब तक छोड़ते ही आए हैं. अब नहीं छोड़ेंगे और चालान होगा. ट्रैफिक डीएसपी सुदेश सिंग ने कहा कि दरोगा जी हेलमेट क्यों नहीं पहना तो दरोगा ने कहा कि जल्दी में हेलमेट नहीं लगा पाया. इसपर डीएसपी ने कहा कि दरोगा जी अगली बार वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाइएगा नहीं तो अगली बार कार्रवाई के लिए लिखेंगे.
कोर्ट मोहरीर्र राम प्रसाद बिना हेलमेट मिले तो डीएसपी ने उनको नसीहत देते हुए कहा कि, अगर पुलिस वाले हेलमेट नहीं पहनेंगे तो दूसरों को पुलिस हेलमेट पहनने के लिए कैसे बोलेगी. पब्लिक बोलती है कि पुलिस वाले खुद ही हेलमेट नहीं लगाते हैं. आपका हेलमेट नहीं पहनने पर चालान कटेगा. फारेस्ट विभाग के यशवंत सोनी के गाड़ी में हेलमेट तो टंगा था लेकिन उन्होंने हेलमेट पहना नही था. पुलिस ने पूछा कि, हेलमेट क्यों नहीं लगाए हैं तो उन्होंने रटा रटाया जवाब दिया कि हेलमेट पहनने से तो घबराहट होती है. डीएसपी ने कहा हेलमेट घबराहट से बचने के लिए है. वहीं एक शिक्षक बिना हेलमेट पकड़ाए तो कहा कि अब हेलमेट जरूर पहनूंगा.
इंदिरा तिराहे में हेलमेट चेकिंग अभियान के दौरान शिक्षक अरुण कुमार उईके बिना हेलमेट मिले तो पुलिस ने पूछा बिना हेलमेट क्यों जा रहे हैं, इसपर शिक्षक ने कहा हेलमेट हमेशा लगाता हूं. मोबाइल भूल गया था वह लेने जा रहा हूं. मोबाइल भूल गए तो लेने जा रहे हो हेलमेट भूल गए तो उसको लेने नहीं लगे.आप बिना हेलमेट हैं इस बार चालान कटेगा अगली बार कार्यवाही के लिए लिखेंगे. आप शिक्षक है और बच्चों को अच्छे आचरण के साथ-साथ सड़क सुरक्षा संबंधी नियम पालन के लिए सिखाइए. वहीं पेट्रोल पंप संचालकों की मीटिंग को लेकर निर्देश दिए जाएंगे कि बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जायेगा. सभी पेट्रोल पंप पर यह सख्ती के साथ लागू होगा.