(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhindwara News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर सांसद नकुलनाथ का पलटवार, बड़ा आरोप लगाते हुए कहा ये काम करने को
MP News: नकुलनाथ ने कहा, केंद्रीय मंत्री जी अगर आप कुछ छिंदवाड़ा के लिए करना ही चाहते हैं तो कांग्रेस सरकार में शुरू हुए विकास कार्यों को जिन्हें भाजपा ने राजनीति के तहत बंद करा दिया है उसे शुरू करा दें.
Madhya Pradesh News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) के गढ़ छिंदवाड़ा (Chhindwara) के तीन दिवसीय प्रवास पर हैं. विधान सभा चुनाव से पहले ही आरोप प्रत्यारोप की सियासत तेज हो गई है. शनिवार को फिर जिले के सांसद नकुल कमलनाथ (MP Nakul Kamal Nath) ने ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को घेरा. नकुलनाथ ने गिरिराज के बयान पर पलटवार किया है. एक ट्वीट में उन्होंने बीजेपी (BJP) पर छिंदवाड़ा के विकास कार्यों को बंद करने का आरोप भी लगाया है.
क्या कहा सांसद नकुलनाथ ने
सांसद नकुलनाथ ने कहा, आदरणीय केंद्रीय मंत्री जी आप छिंदवाड़ा को छिंदवाड़ा ही रहने दें. थाईलैंड जैसे पाश्चात्य शहरों से इसकी तुलना न करें. हमारा छिंदवाड़ा एक सांस्कृतिक एवं देव भूमि है. अगर आप कुछ छिंदवाड़ा के लिए करना ही चाहते हैं तो कांग्रेस सरकार में शुरू हुए विकास कार्यों को जिन्हें भाजपा ने राजनीति के तहत बंद करा दिया है उसे पुनः शुरू करा दें ताकि राजनीति के कारण से छिंदवाड़ा की जनता और छिंदवाड़ा का विकास बाधित न हो.
आदरणीय केंद्रीय मंत्री श्री @girirajsinghbjp जी आप छिंदवाड़ा को छिंदवाड़ा ही रहने दें। थाईलैंड जैसे पाश्चात्य शहरों से इसकी तुलना न करें। हमारा छिंदवाड़ा एक सांस्कृतिक एवं देव भूमि है । अगर आप कुछ छिंदवाड़ा के लिए करना ही चाहते हैं तो कांग्रेस सरकार में शुरू हुए..1/2 pic.twitter.com/82ndH1vl70
— Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) August 20, 2022
क्या कहा था केंद्रीय मंत्री ने
शनिवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पत्रकारों के सवाल पर सांसद के ट्वीट पर बिना नाम लिए पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि मैंने थाईलेंड से छिंदवाड़ा की तुलना इसलिए की थी क्योंकि छिंदवाड़ा में वो ताकत है कि यह देश में चिरोंजी का हब बन सकता है. इसकी आबादी थाईलैंड के बराबर है. अब मैं किसी का नाम नहीं लेता क्योंकि जो बाप की विरासत पर हो उसका क्या नाम लेना. अपनी विरासत कभी बनी नहीं. कांग्रेस की नैया डूब रही है और इस बार खत्म हो जाएगी. जैसे कश्मीर सेव और अखरोट के लिए जाना जाता है वैसे ही छिंदवाड़ा अंजीर और चिरोंजी के लिए जाना जाएगा.
एक दिन पहले दिया था बयान
दरअसल एफडीडीआई में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने कहा था कि, छिंदवाड़ा जिले का भौगोलिक क्षेत्रफल थाईलैंड देश के बराबर है. थाईलैंड जैसा छोटा देश अच्छे फलों का उत्पादन करके पूरे यूरोप में फलों की आपूर्ति कर आर्थिक विकास कर सकता है तो छिंदवाड़ा क्यों नहीं कर सकता. यहां सीताफल, संतरा, तरबूज, खरबूज के साथ ही बादाम, अंजीर, काजू, चिरौंजी सहित अन्य फलों की खेती कर विकास और तरक्की के नए रास्ते खोल जा सकते हैं.
Indore Crime News: ससुराल से 50 लाख का जेवर लेकर फरार हुई नई नवेली दुल्हन, पति ने पुलिस से की शिकायत