छिंदवाड़ा 8 लोगों का हत्याकांड: आरोपी ने बच्चे पर कुल्हाड़ी से किया था हमला, नागपुर में इलाज के बाद अब स्वस्थ
MP News: छिंदवाड़ा कलेक्टर ने बताया हादसे में घायल बच्चे का मेडिकल कॉलेज नागपुर में समुचित इलाज किया गया. बच्चा अब पूरी तरह से ठीक है, जिसके चलते बच्चे को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
![छिंदवाड़ा 8 लोगों का हत्याकांड: आरोपी ने बच्चे पर कुल्हाड़ी से किया था हमला, नागपुर में इलाज के बाद अब स्वस्थ Chhindwara Mass Murder Case Injured Kid is now healthy Treatment in Nagpur after CM Mohan Yadav orders ANN छिंदवाड़ा 8 लोगों का हत्याकांड: आरोपी ने बच्चे पर कुल्हाड़ी से किया था हमला, नागपुर में इलाज के बाद अब स्वस्थ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/01/7b7202031e0b2e2201ca6c900f9355641717230312957489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhindwara Mass Murder Update: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में तीन दिन पहले एक भयावह हत्याकांड का मामला सामने आया था, जिसमें आरोपी ने अपने ही परिवार के आठ लोगों की हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद यह आरोपी कुल्हाड़ी लेकर अपने बड़े पापा के घर गया. आरोपी के सामने एक बच्चा आया तो उस पर भी कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया. हालांकि, बच्चे को ज्यादा चोट नहीं लगी क्योंकि वह भागने में सफल हो गया था. इस वजह से उसकी जान बच सकी.
इसके बाद आरोपी ने भी पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी. बच्चे के घायल होने पर सीएम मोहन यादव ने नागपुर के अस्पताल में उसके इलाज के निर्देश दिए थे. छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र कुमार के अनुसार सीएम मोहन यादव के निर्देश पर तामिया के ग्राम बोदल कछार की घटना में घायल बच्चे का मेडिकल कॉलेज नागपुर में समुचित इलाज किया गया. बच्चा अब पूरी तरह से ठीक है, जिसके चलते बच्चे को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
छिंदवाड़ा के तामिया तहसील में थाना माहुलझिरी के बोदल कछार गांव में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात करीब दो-ढाई बजे आरोपी दिनेश उर्फ भूरा ने कुल्हाड़ी से अपनी 23 वर्षीय पत्नी, 55 वर्षीय मां, 35 वर्षीय भाई, 30 वर्षीय भाभी, 16 वर्षीय बहन, 5 वर्षीय भतीजे, एक चार और एक डेढ़ वर्षीय भतीजी की हत्या कर दी थी. इसके बाद आरोपी ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इधर इस संगीन वारदात के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जांच के निर्देश दिए थे. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार की मंत्री संपतिया उइके को भी घटना स्थल पर भेजा था.
सीएम ने लोगों से की थी ये अपील
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि समझ नहीं पा रहा हूं कि जब युवक मानसिक विक्षिप्त था, तो उसका विवाह क्यों किया. समाज से भी आव्हान करते हुए उन्होंने कहा कि नए परिवार को बनाने के चक्कर में पुराना परिवार खत्म नहीं करें, जिस बेटी को लेकर आए होंगे. उस पर भी क्या बीती होगी. सीएम ने कहा कि शोक की घड़ी में सरकार जो कर सकती है, वो जरूर करेगी.
छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के अनुसार इस वारदात की सूचना पुलिस को रात के तीन बजे मिली. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के थानों से पुलिस बल मौके पर पहुंचा. इसके बाद वहां देखा कि घर में शव पड़े हुए थे, थोड़ी दूर पर एक पेड़ पर आरोपी का शव फंदे पर लटका हुआ था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)