MP Election Result 2024: लोकसभा चुनाव में तमाम खुशियों के बीच मध्य प्रदेश में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. 2019 में एक सीट जीतने वाली कांग्रेस इस बार खाता खोलने में भी नाकामयाब रही. जहां वो कई सीटों पर पीछे चल रही है, वहीं छिंदवाड़ा से नकुलनाथ को हार मिली है.


मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को बीजेपी के उम्मीदवार बंटी साहू ने एक लाख 13 हजार 18 से मात दी है. पिछले चुनाव में कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से नकुलनाथ सांसद बने थे. 


कमलनाथ ने क्या कहा?


छिंदवाड़ा में हार पर कमलनाथ ने कहा, ''मतदाताओं का फ़ैसला सिरोधार्य है. छिंदवाड़ा मेरा परिवार है. मैंने अपना पूरा जीवन छिंदवाड़ा की सेवा में लगाया है और अपनी अंतिम सांस तक छिंदवाड़ा की सेवा करता रहूंगा.''


उन्होंने कहा, ''मैं कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने जी-जान से मेहनत की है. हमें आगे और संघर्ष करना है और स्वर्णिम छिंदवाड़ा का निर्माण करना है.''


नकुलनाथ ने क्या कहा?


वहीं नकुलनाथ ने कहा, ''छिंदवाड़ा की जनता द्वारा मिला जनादेश स्वीकार है. मैं निर्वाचित सांसद श्री विवेक साहू को शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि बीजेपी सरकार द्वारा रोके गए सिंचाई कॉम्प्लेक्स, मेडिकल कॉलेज, एयरपोर्ट, हॉर्टिकल्चर कॉलेज WCL की बंद पड़ी खदानों जैसे छिंदवाड़ा के सभी विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए वे सतत् कार्य करेंगे.''


शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा?


बीजेपी की जीत पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 2014 में 27 और 19 में 28 सीटें जीतीं. इस बार पूरी कसर निकल गई और पूरी 29 सीट जीती हैं. लगातार तीसरी बार सरकार बनाना चमत्कार है.


चौहान ने कहा कि विकसित भारत के लिए विकसित मध्य प्रदेश बने इसके लिए मोहन यादव के नेतृत्व में यहां सरकार पूरी कुशलता से कार्य करेगी. दिन रात हम काम करेंगे. केंद्र और राज्य की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.


वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह झालावाड़ से जीते, कांग्रेस की उर्मिला जैन भाया को हराया