MP: छिंदवाड़ा में पैसा डबल करने के नाम पर युवती से ठगी, पुलिस ने लिया ये एक्शन
Chhindwara Crime: छिंदवाड़ा में पैसा डबल करने की बात कहकर चार ठगों ने एक युवती 60 हजार रुपयों की ठगी कर ली. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Chhindwara News: मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा शहर के परासिया थाना की बड़कुही चौकी अंतर्गत युवती से ठगी करने का मामला सामने आया है. यहां नोट दुगुने करने के नाम पर एक युवती से साठ हजार की ठगी कर ली गई. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें कोर्ट ने जेल भेज दिया है. परासिया एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट ने बताया कि नोट दुगुने करने के नाम पर नर्सिंग कॉलेज की फर्स्ट इयर की छात्रा से दो बार में साठ हजार रुपये ठगे गए. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामले में एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों से नोट दुगुने करने वाली फर्जी मशीन को भी जब्त किया है. इस मामले के चारों आरोपी बडकुही नंबर पांच के रहने वाले हें. मुख्य आरोपी केदारनाथ बानवंषी किसी के लिए लड़की देखने गुढी गया था. गुढी में जिस परिवार में वह युवती देखने गया, उसकी मां कोयला खदान में काम करती है. बाद में उसने भोपाल में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही लड़की से कहा कि उसके पास नोट दुगुने करने की मशीन है. उसने पचास रुपये का नोट डबल करके भी दिखा दिया.
युवती से की गई 40 हजार रुपये की ठगी
परासिया एसडीओपी ने बताया कि, इसके बाद युवती ने छह फरवरी को उसे बीस हजार रुपये दिए. बीस हजार रुपये लेकर आरोपी केदारनाथ बानवंषी ने लड़की से कहा कि मशीन से धुआं निकल गया है. अगली बार और रुपये लेकर आना. तब दोनों रुपये दुगुने कर कमीशन काटकर दे दूंगा. फिर दस फरवरी को युवती चालीस हजार रुपये लेकर आई. केदारनाथ नोट डबल करने की नकली मशीन में डालकर उन्हें प्रोसेस करने लगा. इसी बीच आरोपी राकेश और शुभम नकली पुलिस बनकर आए और मषीन को जब्त कर ले गए. एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट के मुताबिक, युवती को बाद में किसी ने बताया कि जालसाजों ने उसके साथ जालसाजी कर ली है. इसके बाद उसने बड़कुही पुलिस चौकी में घटना की शिकायत की.
एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट ने बताया कि उनके मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अरुण मर्सकोले के निर्देशन में चौकी प्रभारी मुकेश द्विवेदी ने जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस मामले में मुख्य आरोपी केदारनाथ बानवंषी, कमलेष उर्फ बंटी, राकेश और शुभम को धारा 420, 170, 171 के तहत गिरफ्तार किया गया और कोर्ट में पेश किया गया. युवती से ठगी करने वाले मुख्य आरोपी के खिलाफ पहले से कई पुलिस प्रकरण दर्ज हैं. उसने चार स्थानीय युवकों को शामिल कर इस घटना को अंजाम दिया था.
ये भी पढ़ें- BJP Candidate List: बीजेपी की पहली लिस्ट में MP की 10 सीटों पर होगा फैसला! राकेश सिंह सहित ये हैं संभावित नाम