(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhindwara News: बदहाल सड़क की वजह से समय पर नहीं पहुंची एंबुलेंस, गर्भवती को खाट पर ले जा रहा था परिवार तभी...
Chhindwara News: मध्य्प्रदेश में ग्रामीण इलाकों के सड़कों की हालत आज भी बदहाल है. लोगो को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी ही एक तस्वीर पूर्व सीएम कमलनाथ के गृह जिला छिंदवाड़ा से आई है.
Chhindwara News: मध्य्प्रदेश(Madhya Pradesh) में ग्रामीण इलाकों के सड़कों की हालत आज भी बदहाल है. लोगो को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी ही एक तस्वीर पूर्व सीएम कमलनाथ(Kamalnath) के गृह जिला छिंदवाड़ा से आई है. जहां सड़क खराब होने के कारण एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाई . एक गर्भवती महिला को गांववासी खाट पर लिटाकर एम्बुलेंस तक ले जा रहे थे . रास्ते में ही महिला की डिलेवरी हो गई. परिजनों ने दो किमी चलकर जच्चा-बच्चा को गांव के बाहर खड़ी एंबुलेंस तक पहुंचाया. फिलहाल जच्चा बच्चा दोनो सुरक्षित है. छिंदवाड़ा से इस तरह के पहले भी मामले सामने आ चुके है. वही शिवराज(Shivraj) सरकार के जनव से शहरों तक सड़क का दावा झूठा नजर आता है.
ग्रामीणों को उठाना पड़ता है मुसीबतों का सामना
जानकारी के मुताबिक छिंदवाड़ा के उमरेठ तहसील के मांडईमाल पंचायत के ग्राम गुरलुढाना में खराब सडक़ के कारण गर्भवती महिला का बीच रास्ते में प्रसव कराना पड़ा. मंगलवार की रात्रि में स्थानीय गुरलुढाना निवासी महिला जरीना पति मनेश राजभोसोम (20) को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. जिस पर 108 एम्बुलेंस को बुलाया गया लेकिन सड़क खराब होने के कारण एम्बुलेंस नहीं पहुंच सकी. एम्बुलेंस गुरलुढाना से दो किलोमीटर दूर स्थित मुख्य ग्राम मांडई में ही खड़ी रही. परिजनों और स्थानीय निवासियों ने प्रसूता को खाट पर डालकर एम्बुलेंस तक पहुंचाने की कोशिश की. लेटलतीफी के चलते प्रसूता के घर की कुछ दूरी पर ही डिलीवरी हो गई. प्रसूता ने रास्ते में ही बेटे को जन्म दे दिया. मौके पर कोई स्वास्थ्य सुविधा न होने के चलते जच्चा-बच्चा दोनों को खाट पर डालकर एम्बुलेंस तक पहुंचाया गया. जहां एम्बुलेंस से जिला अस्पताल छिन्दवाड़ा ले जाकर भर्ती कराया गया. जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण के साथ उपचार जारी है.
गुरलुढाना गांव मूलभूत सुविधाओं की कमी
छिंदवाड़ा जिले की उमरेठ तहसील के मांडई माल ग्राम पंचायत की बस्ती से 2 किलोमीटर दूर गुरलुढाना गांव है. यहां करीब 40 परिवार रहते हैं. ये गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. गांव में सड़क, बिजली, पानी, अस्पताल, स्कूल, आंगनबाड़ी और श्मशान जैसी सुविधाएं नहीं हैं. आपको बता दें कि छिंदवाड़ा से पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ सांसद है. लंबे समय तक कमलनाथ सांसद रहे है.
यह भी पढ़े-
MP News: दलित की बारात में बैंड और ढोल बजाने को लेकर हुआ हंगामा, पथराव में 4 लोग हुए घायल