Sohan Lal Valmiki Appeal to Kamal Nath: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ और बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें कई दिन से लगाई जा रही हैं. हालांकि, कांग्रेस के कई पदाधिकारियों ने ये दावा किया है कि कमलनाथ कहीं नहीं जा रहे, फिर भी लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक परिस्थितियां कभी भी बदल सकती हैं. इस बात को लेकर कांग्रेस के कई विधायक और कमलनाथ समर्थक चिंतन में हैं और पाला चुनने पर विचार कर रहे हैं. इसी बीच छिंदवाड़ा के परासिया से कांग्रेस विधायक और कमलनाथ के करीबी माने जाने वाले सोहन लाल वाल्मीकि की अपील सामने आई है.
सोहन लाल वाल्मीकि ने एक वीडियो में कमलनाथ से आग्रह किया है कि वह कांग्रेस का नेतृत्व संभालते रहें क्योंकि विधायक उनके नेतृत्व में काम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'कुछ दिनों से कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें चल रही थीं. मैं कमलनाथ और नकुलनाथ से यही कहूंगा कि दोनों ने आज तक कांग्रेस पार्टी और इस देश की मजबूती के लिए काम किया है. देश में कमलनाथ और नकुलनाथ के लाखों समर्थक हैं जो उनके साथ हैं. इसी के साथ छिंदवाड़ा जिले की जनता भी उनके साथ है.'
'आगे भी कांग्रेस का नेतृत्व संभालें कमलनाथ'- सोहन लाल वाल्मीकि
परासिया विधायक ने आगे कहा, 'मैं कमलनाथ और नकुलनाथ से आग्रह करूंगा कि आपकी आस्था और आपका भाव हमेशा कांग्रेस के साथ जुड़ा रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपको तीसरे बेटे के रूप में छिंदवाड़ा में प्रस्तुत किया था. वही आस्था आपके प्रति छिंदवाड़ा जिले की जनता रखती है. जैसे आपने जिंदगी भर कांग्रेस के लिए काम किया है, आगे भी आप पार्टी का नेतृत्व संभालें और ऐसे ही काम करते रहें.'
नकुलनाथ को फिर लोकसभा सांसद बनाने का संकल्प
सोहन लाल वाल्मीकि ने वीडियो में कमलनाथ से कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए हम सब मजबूती से काम करेंगे और नकुलनाथ को जिता कर लाएंगे. इसलिए मैं कमलनाथ से आग्रह करता हूं कि हम सब आपके नेतृत्व में काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहें.
यह भी पढ़ें: Kamal Nath: 'मैं कांग्रेसी था ...', BJP में जाने की अटकलों के बीच जीतू पटवारी से क्या-क्या बोले कमलनाथ?