Chhindwara Crime News: छिंदवाड़ा में लोगों पर कर्नल की धौंस जमाना भारतीय सेना के जवान को महंगा पड़ गया. पुलिस ने फर्जी कर्नल और साथी को गिरफ्तार कर लिया. सीएसपी प्रियंका पांडेय ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली थी कि आर्मी का कर्नल बुलेट पर एक साथी के साथ घूम रहा है और लोगों पर धौंस जमा रहा है. सूचना पर पुलिस ने दोनों को पकड़ा और पूछताछ के लिए थाने ले आई. पूछताछ में पता चला कि राकेश जमुनिया जेठू का रहनेवाला है और पिता का नाम पर्वत यादव है.
कर्नल की वर्दी में बुलेट पर घूम रहा था युवक
सेना में बतौर सिपाही के पद पर राकेश की तैनाती फिलहाल असम के डिब्रूगढ़ में है. राकेश छुट्टी पर घर जमुनिया जेठू आया था. कर्नल की वर्दी पहनकर घूमने के सवाल पर बताया कि बड़ा पद पाना चाहता था, लेकिन सिपाही बन गया. बीते दिन छुट्टी में घर आने पर सोचा कि कर्नल की वर्दी पहनकर घूमा जाए. पुलिस को शिकायत मिली थी कि अशोक स्तंभ धारित किए हुए कर्नल की वेशभूषा में राकेश लोगों पर रौब जमा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आईडी कार्ड दिखाने को कहा.
Jabalpur News: ईडी ने धोखाधड़ी मामले में जबलपुर के बिशप के बारे में EOW से मांगी जानकारी
आईडी कार्ड में निकला सेना का सिपाही
आईडी कार्ड से फर्जी कर्नल का खुलासा हो गया. पुलिस ने राकेश और जमुनिया निवासी साथी विश्वजीत कोलारे के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. सीएसपी ने बताया कि आरोपी सैनिक को अधिकारी बनने की इच्छा थी लेकिन बन नहीं पाया. इसलिए छुट्टी में घर आने पर रौब झाड़ने के लिए कर्नल की वेशभूषा पहनी. घर से बुलेट निकाली और साथी के साथ घूमने निकल गया. मगर आरोपी को पता नहीं था कि फर्जी कर्नल बनना कितना महंगा पड़ेगा. आईडी कार्ड ने सैनिक के फर्जीवाड़े का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने फर्जीवाड़े के आरोप में सैनिक और साथी को गिरफ्तार कर लिया है.
MP News: डेढ़ साल की अनाया के रगो में दौड़ रहा सफेद खून, डॉक्टर भी रह गए हैरान