मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में लूट के प्रयास में पकड़े गए आरोपी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. आरोपी का उत्तर प्रदेश के एक हत्याकांड से कनेक्शन निकला है. दरअसल, आरोपी ने लूट में जिस कार्बाइन से गोली चलाई थी. उसे उत्तर प्रदेश के एक विधायक के गनर की हत्या करने के बाद लेकर फरार हो गया था. इस मामले की जांच कर रही सुल्तानपुर जीआरपी की टीम भी छिंदवाड़ा पहुंची और आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी के बारे में यह भी पता चला है कि वह सेना का जवान है. छिंदवाड़ा एसपी विनायक वर्मा के मुताबिक आरोपी संदीप यादव के पास से आर्मी का आई कार्ड जब्त किया गया है.  प्राथमिक पूछताछ में संदीप ने बताया कि वह कश्मीर में पदस्थ है. अभी छुट्टियों में घर आया था. वहीं, जांच में सामने आया है कि आरोपी 18 मार्च 2022 को छुट्टी पर आने के बाद वापस ड्यूटी पर नहीं लौटा.


आरोपी से जब्त कार्बाइन में मिले 12 जिंदा बुलेट
छिंदवाड़ा एसपी विनायक वर्मा के मुताबिक सुल्तानपुर जीआरपी की टीम ने 25 अक्टूबर को हुई वारदात के संबंध में लूटी गई कार्बाइन की पहचान कर ली है. उन्होंने बताया कि कार्बाईन में 15 जिंदा बुलेट थी. सराफा व्यापारी पर तीन फायर करने के बाद जब्त कार्बाइन में 12 जिंदा बुलेट भी मिले हैं. उन्होंने बताया कि छिंदवाड़ा पुलिस की टीम भी लूट और जानलेवा हमले के प्रयास के मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि हालांकि, अभी आरोपी की पहचान सुनिश्चित करना बाकी है. 


ऐसे छीनी थी कार्बाइन
पुलिस के मुताबिक छिंदवाड़ा के छोटा बाजार मेन रोड स्थित दुर्गाश्री ज्वेलर्स में सराफ व्यापारी पर जानलेवा हमला कर लूट के प्रयास में गिरफ्तार आरोपी संदीप यादव का यूपी के हत्याकांड और कार्बाइन लूट का मास्टरमाइंड है. बताया जाता है कि 25 अक्टूबर 2022 को आरोपी संदीप यादव श्रमजीवी एक्सप्रेस की दिव्यांग बोगी में सफर कर रहा था. इसी बोगी में यूपी के मऊ की मोहम्मदाबाद सीट से विधायक सोहेब मन्नू अंसारी का गनर राकेश कुमार चौधरी भी लखनऊ जा रहा था. ट्रेन सुल्तानपुर जंक्शन पहुंचने वाली ही थी कि आरोपी संदीप ने विधायक के अंगरक्षक को चाकू घोंप दिया. इसके बाद उसने चेन पुलिंग की और कार्बाइन छीनकर उतर गया. इसके बाद दूसरी ट्रेन से वह वहां से भाग निकला. वारदात में घायल अंगरक्षक की आठ दिन बाद मौत हो गई थी.


कर्ज चुकाने के लिए लूट की वारदात करने पहुंचा था आरोपी
यहां बता दे कि सोमवार सुबह 9.59 बजे दुर्गाश्री ज्वेलर्स में संदीप यादव ने लूट के इरादे से कार्बाइन से फायरिंग कर सराफा व्यापारी सोहन ताम्रकार पर जानलेवा हमला किया था. मौके से भाग रहे आरोपी संदीप यादव को इलाके के लोगों ने घेर कर पकड़ लिया था. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को न्यायालय में पेश कर 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया. अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी संदीप व्यापार में नुकसान की वजह से भारी कर्ज में डूब गया था. उसने बैंक से भी पर्सनल लोन ले रखा था. लिहाजा, कर्ज चुकाने के लिए लूट के इरादे से उसने सराफा दुकान में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए घुसा था. 


ये भी पढ़ेंः  MP News: शिवराज सरकार के स्वास्थ्य सेवाओं की खुली पोल, MP में स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स के 95% पद खाली